featured यूपी

लखनऊः आज यूपी आ रहे हैं महामहिम कोविंद, जानें चार दिवसीय दौरे का पूरा शेड्यूल

लखनऊः आज यूपी आ रहे हैं महामहिम कोविंद, जानें चार दिवसीय दौरे का पूरा शेड्यूल

लखनऊः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से चार दिन के लिए उत्तर प्रदेश आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ के अलावा राष्ट्रपति गोरखपुर और अयोध्या में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। बता दें कि आज सुबह 11 बजे राष्ट्रपति लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर उतरेंगे। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उनका स्वागत करेंगे।

एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति सीधे सड़क मार्ग से राजभवन जाएंगे। बता दें कि राष्ट्रपति की ये दो महीने के भीतर दूसरी उत्तर प्रदेश यात्रा है। राजभवन में दोपहर का भोजन एंव विश्राम के बाद शाम 5 बजे बाबा भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

27 अगस्त को राष्ट्रपति लखनऊ में आयोजित तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे पूर्व मुख्यमंत्री संपूर्णानंद की मूर्ति के अनावरण व संजय गांधी मेडिकल कॉलेज के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे।

रामनाथ कोविंद 28 अगस्त को गोरखपुर जायेंगे। यहां वो महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष महाविद्यालय की आधारशिला रखने के साथ-साथ महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय का उद्घाटन करेंगे। राष्ट्रपित अपने दौरे के आखिरी दिन यानी 29 अगस्त को अयोध्या जायेंगे। इस दौरान वो भगवान श्रीराम के दर्शन करेंगे। साथ ही पर्यटन व संस्कृति विभाग के प्रोजेक्ट रामायण सर्किट सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।

Related posts

बढ़ती महंगाई के आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता , अक्तूबर माह में बढ़ गई थोक महंगाई, यहां पहुंचे आंकड़ें

Rahul

मरीजों की गलत डेटा फीडिंग से कोरोना हो रहा खतरनाक 

sushil kumar

ममता बनर्जी हार को लेकर सख्त, कार्यकर्ताओं से करेंगी बातचीत, बुलाई मीटिंग

bharatkhabar