December 12, 2023 1:12 am
featured देश पंजाब राज्य

राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पंजाब में सुरक्षा चूक पर व्यक्त की चिंता

FIZ5RZeVEAE Pbw राष्ट्रपति कोविंद ने पीएम मोदी से की मुलाकात, पंजाब में सुरक्षा चूक पर व्यक्त की चिंता

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार यानी आज राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पंजाब दौरे के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता व्यक्त की।

जानकारी को साझा करते हैं राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का हवाला देते हुए ट्वीट में लिखा है कि “राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने आज राष्ट्रपति भवन में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे कल पंजाब में उनके काफिले में सुरक्षा उल्लंघन का प्रत्यक्ष विवरण प्राप्त किया। राष्ट्रपति ने गंभीर चूक पर चिंता व्यक्त की।”

गौरतलब है कि पीएम मोदी के काफिले को कल यानी बुधवार को पंजाब में एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन का सामना करना पड़ा। क्योंकि उनके काफिले के बीच लोगों की भीड़ जिसकी वजह से पीएम मोदी की गाड़ियों का काफिला एक फ्लाईओवर पर कई मिनट तक फंसा रहा। जानकारी के मुताबिक प्रदर्शनकारियों ने लगभग 20 मिनट तक सड़क को जाम कर रखा था। हालांकि पीएम मोदी कार्यक्रम स्थल तक हवाई यात्रा के माध्यम से जाने वाले थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण उड़ान भर पाने की योजना मुमकिन नहीं थी। ऐसे में पीएम मोदी के काफिले को भटिंडा से सड़क मार्ग के जरिए आगे बढ़ना पड़ा। 

इसके बाद इस घटना को लेकर राजनीति में उथल-पुथल का दौर आरंभ हो गया। इस घटना को लेकर भाजपा और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप जारी है।

 

Related posts

बद्रीनाथ में क्यों नहीं बजाया जाता शंख, वजह जानकर आपके होश उड़ जाएंगे..

Mamta Gautam

फीफा वर्ल्ड कपः इंग्लैंड टीम 28 साल बाद विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंची, क्रोएशिया से होगा सामना

mahesh yadav

आफताब का कबूलनामा, जज के सामने बोला गुस्से में किया श्रद्धा का कत्ल, बढ़ा रिमांड

Rahul