देश

राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

pRNN राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर दोनों देशों के संबंधों को और मजबूत करने पर बल दिया है। राष्ट्रपति मुखर्जी ने  ईरान के राष्ट्रपति सैयद अली हुसैनी खमेनी को भेजे अपने संदेश में कहा कि ‘भारत की तरफ से ईरान की इस्लामी क्रांति की 38वीं वर्षगांठ की बधाई। भारत और ईरान के बीच रिश्ते कई सदियों से कायम हमारी सभ्यता और सांस्कृतिक संबंधों पर आधारित हैं। हम ईरान को एक घनिष्ठ मित्र मानते हैं तथा अपने साझा हितों वाले विभिन्न क्षेत्रों में और ज्यादा सहयोगात्मक साझेदारी के रूप में आपसी रिश्तों के विस्तार की उम्मीद करते हैं।

pRNN राष्ट्रपति ने ईरान के साथ संबंधों को मजबूत करने पर दिया बल

उन्होंने कहा कि मुझे यह जानकर अत्यंत खुशी हुई है कि आपके महान देश में आपके नेतृत्व के दौरान हमारे द्विपक्षीय रिश्ते काफी मजबूत हुए हैं। भारत का यह मानना है कि दोनों देशों के बीच सार्थक सहयोग इस समूचे क्षेत्र में स्थिरता और समृद्धि के लिहाज से लाभप्रद साबित होगा।

Related posts

गुड़गांव सड़कें जाम, 5 घंटे में 500 मीटर चल रही है गाड़ी

bharatkhabar

मिर्जापुर बेवसीरीज के रॉबिन शादी के बंधन में बंधे, सामने आई प्री वेडिंग सेलिब्रेशन की फोटोज

Trinath Mishra

मैं भी ‘चौकीदार’ की तर्ज पर हार्दिक पटेल ने अपने नाम के आगे लिखा ‘बेरोजगार’

bharatkhabar