featured देश

कोविंद के साथ राष्ट्रपति भवन में शिफ्ट हो सकते है लिली, कालू, किशमिश और कट्टी

president, election, kovind, ramnath kovind, rastrapati bhawan

नई दिल्ली। देश को उसका 14वां राष्ट्रपति मिल गया है और सबसे ज्यादा देश में उसकी ही चर्चा हो रही है देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए गुरुवार को हुई मतगणना में भाजपा के तरफ से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने कांग्रेस और यूपीए की उम्मीदवार और अपनी प्रतिद्वदी मीरा कुमार को हरा दिया अब राम नाथ कोविंद का महामहिम बनना तय हो गया है।

president, election, kovind, ramnath kovind, rastrapati bhawan
dog

कोविंद 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के रुप में शपथ लेंगे जाहिर सी बात है कि इसके बाद कोविंद रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन में रहेंगे कोविंद के परिवार में उनकी पत्नी एक बेटा बहु और बेटी हैं लेकिन उनके परिवार में कुछ और सदस्य हैं जो इनसान तो नहीं लेकिन उनके लिए काफी खास है ये खास सदस्य है उनके आधा दर्जन देसी नस्ल के कुत्ते जो कोविंद जी के घर के बाहर रहते है इनके नाम है किशमिश, लिली, कालू, कट्टी।

खबरों की मानें तो 2015 में बिहार का गवर्नर बनने के बाद रामनाथ कोविंद का परिवार दिल्ली में नार्थ एवेन्यू 144 नंबर में रह रहा है परिवार को लोग हर दिन समय से इन कुत्तो को खाना देते है मेन्यू कुछ इस तरह है सुबह में लगभग 2 लीटर दूध दोपहर में रोटी चिकन और रात में रोटी दूध। अगर इन कु्त्तो को कुछ हो जाए तो कोविंद परिवार उनका इलाज भी कराता है गौरतलब है कि कोविंद जी की बहू पेशे से टीचर हैं और वह इन कुत्तों का खास ख्याल रखती है बताया जाता है कि कालू कुत्ते को एक बार चोट लग गई थी खुद कोविंद जी के बेटे इलाज के लिए उसे अस्पताल ले गये एक बार नगर निगम की गाड़ी लिली को पकड़ कर ले जा रही थी, तो परिवार ने उसको उतरवा कर रोक लिया।

 

ऐसा कहा जाता है कि कुत्ते अपने रोटी की कीमत जरुर चुकाते है उसी तरह कोविंद जी के ये कुत्ते भी अपना फर्ज बखूबी निभाते हैं कोविंद जी के फ्लैट के आसपास ये पूरी मुस्तैदी के साथ पहरा देते हैं। खास बात ये है कि अब रामनाथ कोविंद के साथ उनका परिवार भी राष्ट्रपति भवन में शिफ्ट हो जाएगा ये देखना होगा कि क्या उनके कुत्ते भी उनके साथ शिफ्ट होंगे।

Related posts

प्रियंका की रैली में मारकर कहलवाया जा रहा था ‘चौकीदार चोर है’, न कहने पर लड़की से अभद्रता

bharatkhabar

नहीं रहें बॉलीवुड के First Khan, 98 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Shailendra Singh

2021 के सेकंड हाफ़ में लॉन्च होगा Jio 5G, स्पीच में मुकेश अंबानी ने सरकार को दी चार सलाह

Trinath Mishra