featured Breaking News देश

राष्ट्रपति ने भारतीय ओलम्पिक दल को दी शुभकामनाएं

Pranab राष्ट्रपति ने भारतीय ओलम्पिक दल को दी शुभकामनाएं

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने शुक्रवार को ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने गए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ भी प्रणब ने सभी भारतीय एथलीटों से राष्ट्र के लिए अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देने और अन्य देशों के बीच मित्रता को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया।

Pranab Mukharji

रियो ओलम्पिक में भारतीय दल के चीफ दे मिशन को दिए अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “मैं ओलम्पिक खेलों के उद्धघाटन समारोह की पूर्व संध्या पर भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।”

प्रणब ने कहा कि ये ओलम्पिक खेल भारतीय खिलाड़ियों की क्षमता सीमा का परीक्षण लेंगे। उन्होंने कहा, “मैं आश्वस्त हूं कि यह खेल हमारे देश के खिलाड़ियों के लिए उनकी प्रतिभाओं के प्रदर्शन का बेहतरीन अवसर होंगे और उनकी क्षमता सीमा का परीक्षण भी करेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा, “मैं अपने खिलाड़ियों से राष्ट्र के लिए बेहतरीन प्रदर्शन देने और अन्य देशों के एथलीटों के साथ मित्रता का प्रचार करने का आग्रह करता हूं।”

Related posts

LAC पर तनातनी के बीच विदेश मंत्री का बयान, बोले- ‘भारत-चीन रिश्तों पर पड़ा बुरा असर’

Aman Sharma

बिहार की राजनीति में हुआ बड़ा खेल, चाचा समेत 5 सांसदों ने छोड़ा चिराग का साथ

Saurabh

LIVE: सुप्रीम कोर्ट ने ऐसा नहीं कहा है कि राफेल डील में भ्रष्टाचार नहीं हुआ- राहुल

mahesh yadav