featured दुनिया देश

राष्ट्रपति और PM मोदी ने र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी की देशवाशियों को दी शुकामनाएं

राष्ट्रपति और PM मोदी ने र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी की देशवाशियों को दी शुकामनाएं

इस्लाम का सबसे महत्वपूर्ण दिन र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी या बारावफात आज 21 नवंबर को हिन्दुस्तान समेत विश्व के कई देशों मे मनाया जा रहा है। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट के जरिए देशवासियों को बधाई देते हुए लिखा पैगम्‍बर के जन्‍मदिवस, मिलाद-उन-नबी के मुबारक अवसर पर सभी देशवासियों, विशेषकर भारत और विदेश में हमारे मुस्‍लिम भाइयों और बहनों को शुभकामनाएं। राष्ट्रपति ने उर्दू में भी ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी।

 

राष्ट्रपति और PM मोदी ने र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी की देशवाशियों को दी शुकामनाएं
राष्ट्रपति और PM मोदी ने र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी की देशवाशियों को दी शुकामनाएं

राष्ट्रपति का  ट्वीट-

इसे भी पढ़ेःजानें इस्लाम में बारावफात या ईद-ए-मीलाद क्यों मनाते हैं, और कब हुई थी इसकी शुरूआत

पीएम  ने शुभकामनाएं दी

इस्लामिक पर्व के मुबारक मौके पर प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने मुबारकबाद देते हुए लिखा कि हम पैगंबर मुहम्मद साहब द्वारा दी गई शिक्षाओं को याद करते हैं और प्रार्थना करते हैं कि देश में चारों और भाईचारा, शांति और एकता बनी रहे।

जानते हैं इस दिन को मनाने के बारे में

गौरतलब है कि र्इद-ए-मीलाद-उन-नबी इस्लाम धर्म का एक अहम पर्व है। इस दिन इस्लाम के पैगम्बर मुहम्मद का जन्म हुआ था। ‘मौलिद-उन-नबी’ का मतलब है ‘हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदिन’। हर वर्ष यह त्योहार 12 रबी अल-अव्वल को मनाया जाता है। इस्लाम के मानने वालों के लिए ये काफी मायने रखता है।

पैगंबर हजरत मोहम्मद के जन्म की खुशी में ईद-ए-मिलाद-उन-नबी मनाते हैं। इस पर्व में रात-दिन लोग दुआएं मांगते हैं। जुलूस निकाले जाते हैं।सुन्नी मुसलमान इस दिन हजरत मोहम्मद के पवित्र वचनों को पढ़ते हैं और याद करते हैं। आपको बता दें कि यह पर्व हजरत मुहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाते हैं।यह त्यौहार ईद-ए-मिलाद-उन-नबी या बरावफात के नाम से जाना जाता है।

महेश कुमार यादव

Related posts

असमंजस की स्थिति में फंसी बीजेपी-कांग्रेस, किसकी होगी जीत

Vijay Shrer

Kanpur Violence: मुख्य आरोपी से PFI से संबंधित 4 संस्थाओं के दस्तावेज बरामद, बरेली में धारा 144 लागू

Rahul

जानें- प्रेग्रेंसी में महिलाओं को क्या-क्या नहीं खाना चाहिए, ऐसे रख पाएंगी होने वाले बच्चे का ख्याल

Pooja