September 11, 2024 2:46 am
featured खेल देश

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

gfgfd ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बधाई दी है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने बधाई देते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया पर भारत की यह जीत एक ऐतिहासिक उपलब्धि है. अपने बधाई संदेश में राष्ट्रपति ने सीरीज जीतने में टीम के प्रयासों की सराहना की.

ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने पर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने दी भारतीय टीम को बधाई

ट्वीट कर दी बधाई

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘‘ विराट कोहली और उनकी टीम को भारतीय क्रिकेट के अंतिम किला फतह करने और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करने के लिए बधाई. शानदार बल्लेबाजी, बेहतरीन तेज गेंदबाजी और टीम के शानदार प्रयास ने हमें गौरवान्वित किया है. अब इसकी आदत बनाये.’’ प्रधानमंत्री ने इस टेस्ट सीरीज में जीत को ‘ऐतिहासिक उपलब्धि’ करार दिया.

पीएम मोदी ने भी दी बधाई

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘ ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट में एक ऐतिहासिक उपलब्धि! भारतीय क्रिकेट टीम को कड़ी मेहनत और सीरीज में जीत के लिए बधाई.’’ उन्होंने लिखा, ‘‘सीरीज में कुछ यादगार प्रदर्शन और शानदार टीमवर्क देखा गया. आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं.’’

भारत ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम की. सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट मैच बारिश के कारण ड्रॉ पर समाप्त हुआ. भारत ने दोनों देशों के 71 साल के क्रिकेट इतिहास में पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है.

Related posts

27 अगस्त से शुरू होने जा रहा एशिया कप, दूसरी बार खिताबी जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

Rahul

श्याम बिहारी के अनजान फैसले को पाक ने किया माफ, वापस भेजा स्वदेश

shipra saxena

UN में एक बार फिर पाकिस्तान हुआ वैश्विक समुदाय के सामने नंगा

piyush shukla