September 27, 2023 2:22 pm
featured देश बिज़नेस

रेल बजट पेश, भारतीय रेलवे पर खर्च होंगे एक लाख 48 हजार रूपये

indian railway

नई दिल्ली। गुरूवार को अपना आखरी बजट पेश किया जिसमें रेल बजट को लेकर कई अहम बातें कही गई। रेल बजट को लेकर कहा गया कि भारतीय रेलवे पर 1 लाख 48 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। ये रूपये पटरी-गेज जैसे कामों पर खर्च किए जाएंगे जिससे रेलवे में सुधार होगा।

indian railway
indian railway

बता दें कि केंद्र सरकार का कहना है कि इस बजट से पूरी भारतीय रेल ब्रांडगेज हो जाएगी। साथ सरकार का कहना है कि सभी 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम पूरा किया जाएगा। वहीं मुंबई लोकल ट्रेन का दायरा बढ़ाया जाएगा। साथ ही मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा।

Related posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता दर्शन में सुनी 400 लोगों की समस्याएं

Rahul

गर्मी ने देशभर को किया ‘गरम’, मौसम विभाग की इस चेतावनी से लोगों में राहत की संभावना

bharatkhabar

ऋषिकेश को भारत के साहसिक खेलों की राजधानी के रूप में चिन्हित किया गया

mahesh yadav