नई दिल्ली। गुरूवार को अपना आखरी बजट पेश किया जिसमें रेल बजट को लेकर कई अहम बातें कही गई। रेल बजट को लेकर कहा गया कि भारतीय रेलवे पर 1 लाख 48 हजार रूपये खर्च किए जाएंगे। ये रूपये पटरी-गेज जैसे कामों पर खर्च किए जाएंगे जिससे रेलवे में सुधार होगा।

बता दें कि केंद्र सरकार का कहना है कि इस बजट से पूरी भारतीय रेल ब्रांडगेज हो जाएगी। साथ सरकार का कहना है कि सभी 600 स्टेशनों को आधुनिक बनाने का काम पूरा किया जाएगा। वहीं मुंबई लोकल ट्रेन का दायरा बढ़ाया जाएगा। साथ ही मुंबई में 90 किलोमीटर पटरी का विस्तार होगा।