featured यूपी

प्रदेश के हर जिले में कोरोना हेल्प डेस्क बनाने की तैयारी में भाजपा, जानिए क्या है योजना

प्रदेश के हर जिले में कोरोना हेल्प डेस्क बनाने की तैयारी में भाजपा, जानिए क्या है योजना

लखनऊ: महामारी की बढ़ती समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश को कोरोना मुक्त करने का बीड़ा उठाया है। पार्टी की तरफ से सभी जिलों में कोरोना हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। इसके माध्यम से पार्टी के अलग-अलग लोगों की भागीदारी तय होगी और आम लोगों की मदद की जाएगी।

हर जिले में बनेगी कोरोना हेल्प डेस्क

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना हेल्प डेस्क के माध्यम से नए अभियान की शुरुआत की जा रही है। इसे प्रदेश नेतृत्व के निर्देश में संचालित किया जाएगा, हर एक हेल्प डेस्क पर कई पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और चिकित्सक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इसके बारे में सभी जिला अध्यक्षों को जानकारी दे दी गई है और हेल्प डेस्क को बनाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करने की बात कही गई है।

समस्या का तुरंत पूरा समाधान

इस डेस्क के माध्यम से कोरोना संक्रमित लोगों को सहयोग और उचित सलाह दी जाएगी। अलग-अलग विभाग के लोग यहां मौजूद होंगे, जो अपनी सेवा आम लोगों के लिए उपलब्ध करवाएंगे। ऑनलाइन प्लेटफार्म पर सक्रिय आईटी टीम की भी इस कार्यक्रम को करने में मदद ली जा रही है।

विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को संक्रमण से बचने की पूरी जानकारी और जागरूकता नहीं होती है, ऐसे में इस हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों को मदद और जानकारी दोनों उपलब्ध करवाई जाएगी।

बीते 24 घंटे के आंकड़ों पर नजर डालें तो उत्तर प्रदेश में 33,214 नए मामले सामने आए। इस दौरान कोरोना संक्रमण से 187 लोगों की मौत हुई। राजधानी लखनऊ में 5902 नए मरीज मिले हैं और 21 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

Related posts

सावधान! दहीं के साथ ये 5 चीजें खाना आपको पड़ सकता है महंगा

Saurabh

हिमाचल: मंडी लोकसभा सीट और फतेहपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा

Saurabh

खडसे ने बोला अपनी ही सरकार पर हमला, राज्य में मंत्रियों को बोलने की इजाजत नहीं

Breaking News