Breaking News featured बिहार

बिहार में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी: सफाई कर्मचारी को लगेगा कोरोना का पहला टीका

WhatsApp Image 2021 01 15 at 6.04.57 PM बिहार में वैक्सीनेशन की तैयारियां पूरी: सफाई कर्मचारी को लगेगा कोरोना का पहला टीका

नई दिल्ली। सालभर से जिस घड़ी का इंतजार था वो बस आ ही गई। दिन का नहीं बस कुछ घंटों के बाद देश में टीकाकरण का अभियान शुरु हो जाएगा। भारत ने दो दो स्वदेशी वैक्सीन लाॅंन्च करके दुनिया में खुद को साबित कर दिया है। ऐसे में दुनिया की निगाह भारत की वैक्सीन पर है। आपको बता दें कि वैक्सीन की पहली खेप बांग्लादेश पहुंचेगी। आपको बता दें कि भारत की वैक्सीन विदेशों की वैक्सीन की तुलना में काफी सस्ती है। 300 रुपये से भी कम में वैक्सीन दी जाएगी और कई राज्यों ने तो फ्री वैक्सीन देने का भी वादा किया है। बस अब देश को शनिवार का इंतजार है शनिवार की सुबह खुद प्रधानमंत्री मोदी टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे।

 

बिहार में तैयारियां पूरी सफाई कर्मचारी को लगेगा पहला टीका-

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में कोरोना की वैक्सीनेशन को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर हो चुकी है। कोरोना का पहला टीका शनिवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में पटना स्थित इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस में वहां के कर्मचारी को दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने इस बात का एलान भी किया कि टीकाकरण का पहला डोज इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के सफाई कर्मचारी रामबाबू को दिया जाएगा। वहीं दूसरा टीका हॉस्पिटल में एम्बुलेंस ड्राइवर अमित कुमार को नीतीश कुमार की मौजूदगी में दिया लगाया जाएगा।

 

आपको बता दें कि टीकाकरण के लिए पहली प्राथमिकता स्वास्थ्यकर्मी को दी जाएगी। जिसमें डॉक्टर्स, नर्स, एम्बुलेंस ड्राइवर, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी शामिल हैं। इसे बाद फ्रंटलाइन वॉरियर्स जैसे पुलिसकर्मी, होम गार्ड, सुरक्षा बल और प्रदेश में सैनिकों को दूसरे दूसरे चरण में टीका दिया जाएगा।

 

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन और इसके उपकरण मौजूद हैं। इसके लिए पटना सहित पूरे बिहार में कुल 10 भंडार बनाए गए हैं। इनमें सारण, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, सहरसा, भागलपुर, पूर्णिया, नालंदा और औरंगाबाद शामिल है। टीकाकरण का काम चरणबद्ध तरिके से किया जाना है। ऐसे में पहले दिन तकरीबन तीन हजार बिहार वासियों को टीका लगाया जाएगा।

 

 

Related posts

पेट्रोल-डीजल की कीमत में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी जारी, पेट्रोल 35 और डीजल 45 पैसे हुआ महंगा

Neetu Rajbhar

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों की संख्या में आया भारी उछाल, आंकड़ा हुआ 30.69 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

लंबे समय बाद 24 दिसंबर को पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे होंगे एक साथ

shipra saxena