Breaking News उत्तराखंड धर्म राज्य वायरल

तैयारियां हुई पूरी, तीन से आठ सितम्बर तक चलेगा नंदा देवी मेला, आयोजकों ने जारी किए पोस्टर

nanada devi mela तैयारियां हुई पूरी, तीन से आठ सितम्बर तक चलेगा नंदा देवी मेला, आयोजकों ने जारी किए पोस्टर

अल्मोड़ा। हर बार की तरह इस बार भी तीन सितम्बर से आठ सितम्बर तक चलने वाला ऐतिहासिक मॉ नंदा देवी मेले को शानदार रूप से सम्पन्न करने के लिए कमेटी ने पूरी तैयारी कर ली है। पत्रकार वार्ता कर मां नंदादवी मेला कमेटी व नन्दादेवी मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि यह मेला ऐतिहासिकता स्थापित करते हुए 203वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

तैयारियों के बारे में बताते हुए मनोज वर्मा ने कहा कि 3 सितम्बर को प्रातः 7.30 बजे गणेश पूजा व जागर के साथ मेले का शुभारम्भ होगा तथा 11 बजे विभिन्न विद्यालयों व महिला दलों की डमोली पोखर से एडमस इका तक भव्य सांस्कृतिक शोभा यात्रा निकाली जायेगी तथा शांय 7 बजे से एडमस गल्र्स इका में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारम्भ होगा।

महिलाओं की प्रतियोगिता व कवि सम्मेलन का भी होगा आयोजन

चार सितम्बर को दिन में 12 बजे नन्दादेवी मंदिर परिसर में आर्मी व एसएसबी का बैण्ड कार्यक्रम, व भल इज प्रतियोगिता व महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताऐं एडमस में होगी जबकि शांय 5 बजे कावि सम्मेलन मंदिर परिसर में होगा तथा 5:30 बजे कदली वृक्षों का आमत्रण तिथि विधान से होगा जबकि 5 सितम्बर को प्रातः 5:30 बजे कदली वृक्षों को गैस गोदाम से मंदिर परिसर लाया जायेगा तथा 11 बजे राजपरिवार पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा व उनके परिवार द्वारा कदली वृक्षों का पूजन किया जायेगा वहीं कचहरी से एडमस इका तक माहिलाओं द्वारा झोड़ा की पस्तुति की जायेगी तथा 12:30 से मुख्य मंदिर परिसर में कदली वृक्षों से प्रतिका निर्माण किया जायेगा। शायं 5 बजे महिला कवि सम्मेलन तथा रात्रि 8 बजे मां नंदा सुनन्दा की प्राण प्रतिष्ठा राज परिवार द्वारा मंदिर परिसर में की जायेगी।

शोभा यात्रा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों से होगी सुंदर उपासना

श्री वर्मा ने बताया 6 सितम्बर को प्रातः 4 बजे महाअष्टमी पूजन, दोपहर 12 बजे कुमाऊँनी हिन्दी गायन प्रतियोगिता एडमस में होगी तथा सायं 5 बजे मंदिर परिसर में राज परिवार की महिलाओं द्वारा महाअष्टमी किया जायेगा तथा 7 सितम्बर को प्रातः 4 बजे महालक्ष्मी पूजन होगी तथा 11 बजे कचहरी से एडमस तक महिलाओं की सांस्कृतिक शोभा मात्रा स्वांग प्रस्तुति का कार्यक्रम होगा तथा शांय 5 बजे से मंदिर परिसर में भातखण्डे संगीत महाविद्यालय द्वारा कल्थक नृत्य भजन संध्या होगी। तथा 8 सितम्बर को दिन में मंदिर परिसर में आर्मी व एएसवी के बैण्ड वादन तथा शांय 4 बजे मां नंदा सुन्दा भी भव्य शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होगी जो मुख्यमार्गो से होते हुए दुगालखोला नौले तक जायेगी जहां मूर्तियों का किर्सजन किया जायेगा । उन्होंने शांयकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रतिदिन शांय 7 बजे से एडमस गल्र्स कालेज में होंगे।  उन्होंने बताया नंदादेवी गीता भवन का जीर्णोद्वारा कार्य के चलते इस वर्ष नंदादेवी के अलावा एडमस में सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गये है। इस दौरान मेले से संबंधित पोस्टर का भी विमोचन किया गया।

Related posts

इकाना स्टेडियम में महिला खिलाड़ियों ने जमकर बहाया पसीना, 7 मार्च से भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज की शुरुआत

Aditya Mishra

राज्यस्तरीय 67वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले का सीएम रावत ने किया उद्घाटन

piyush shukla

कोरोना से बच्चे भी है परेशान! पीएम से मासूम ने किया सवाल- क्या इस बार आ पाएगा सांता?

Hemant Jaiman