featured उत्तराखंड राज्य

गढ़वाल मंडल विकास निगम की कायाकल्प की ज्योति नीरज खैरवाल ने की तैयारी

27 16 गढ़वाल मंडल विकास निगम की कायाकल्प की ज्योति नीरज खैरवाल ने की तैयारी

गढ़वाल मंडल विकास निगम को अब एक बार फिर से नए रूप में लाने की कवायद विभाग ने शुरू कर दी है।इन दिनों निगम की जिम्मेदारी तेज तर्रार आईएएस अधिकारी ज्योति नीरज खैरवाल के हाथों में है।बताया जा रहा है कि जब से इनको ये जिम्मेदारी दी गई है।उसके बाद से उन्होने विभाग की हाल सुधारने को लेकर कई क्रांतिकारी कदम उठाए हैं।

 

27 16 गढ़वाल मंडल विकास निगम की कायाकल्प की ज्योति नीरज खैरवाल ने की तैयारी
गढ़वाल मंडल विकास निगम की कायाकल्प की ज्योति नीरज खैरवाल ने की तैयारी

11 दिसंबर से होगा गोण्डा महोत्सव का आगाज़

विभाग में कई बड़े और कठोर फैसले लिए हैं

गढ़वाल मंडल विकास निगम का नाम लेते है उत्तराखंड सरकार के घाटे वाले एक विभाग की खस्ता हालत तस्वीर सामने आ जाती थी।लेकिन जब से विभाग की जिम्मेदारी ज्योति नीरज खैरवाल के हाथों में आई है।विभाग में कई बड़े और कठोर फैसले लिए हैं।अब विभाग इन्ही फैसलों की कड़ी में एक बार फिर एक बड़ा फैसला लेने जा रहा है।विभाग के अतिथि गृहों और उनकी खस्ता हालत को देखते हुए बोर्ड बैठक में एक कड़ा फैसला लिया गया है।इस फैसले के चलते अब ऐसे गेस्ट हाऊसों को जहां से विभाग को खासा वित्तीय मार झेलने पड़ रही है।और विभाग उनका खर्च उठाने में सक्षम नहीं है।उन्होने वो पीपीपी मूड पर चलाने जा रहा है।इसके साथ ही अब एक बार फिर गढ़वाल मंडल विकास निगम को पुर्नगठित करने का भी प्लान तैयार किया जा रहा है।

शैलेश बौगोली बने नए आयुक्त गढ़वाल और अजय रौतेला हुए डीआईजी नियुक्त

ज्योति नीरज खैरवाल की माने तो विभाग को पुर्नगठित करने की बहुत आवश्यकता है

विभाग की महा प्रबंधक ज्योति नीरज खैरवाल की माने तो विभाग को पुर्नगठित करने की बहुत आवश्यकता है।इसके लिए प्लानिंग विभाग से एक जानकार की मांग भी की गई है।आने वाले दिनों में ये तो तय है कि सूबे में आने वाले पर्यटकों को गढ़वाल मंडल विकास निगम के खस्ता हालत वाले ना ही गेस्ट हाउस दिखेंगे ना ही लापरवाह कर्मचारी क्योंकि गढ़वाल मंडल विकास निगम को नए सिरे से खड़ा करने के लिए ज्योति नीरज खैरवाल रात दिन एक किए हुए है।

Piyush Shukla गढ़वाल मंडल विकास निगम की कायाकल्प की ज्योति नीरज खैरवाल ने की तैयारी

अजस्र पीयूष

Related posts

अमेठी से लापता हुए राहुल गांधी, लगाए गए पोस्टर

Pradeep sharma

वेंकैया नायडू को आरोग्य घेषित करने की याचिका पर राज्यसभा ने मांगा शरद यादव से जवाब

Rani Naqvi

स्विट्जरलैंड ने देश में बुर्के पहनने पर लगाया रोक, सार्वजनिक जगहों पर रहेगा प्रतिबंध

Sachin Mishra