मेरठ। प्रेम टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर ने अपनी पांचवीं वर्षगाठ के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया… इस दौरान निदेशक डॉ. अनुज ने बताया कि यह हास्पिटल उनकी मां की प्रेरणा से शुरू किया गया है जिसके तहत अब तक पांच सौ दम्पत्तियों को संतान प्राप्ति का अवसर मिला है।
कार्यक्रम में लोगों ने अपने अनुभव शेयर किये और डॉ अनुज शर्मा को धन्यवाद देते हुए बताया कि उनके जीवन में पुत्र की प्राप्ति का यह अनोखा अवसर इन्हीं की वजह से मिला है।
कार्यक्रम गढ़ रोड स्थित होटल हारमनी इन में आयोजित किया गया। अपने अतीत के अनुभवों को बताते हुए कुछ दम्पत्तियों ने अपने विचार भी साझा किये…. प्रेम टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर की डॉक्टर आरती शर्मा ने कहा कि वो इस प्रकार की सेवा से बेहद खुश हैं। उत्सव कार्यक्रम के दौरान हास्पिटल स्टॉफ, नर्स व डाक्टर्स ने जमकर मौजमस्ती की और टूस्ट ट्यूब बेबी तकनीकि के बारे में जानकारी भी दी।