featured यूपी

गोरखपुर: अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही ने ली गर्भवती की जान, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टरों की लापरवाही ने ली गर्भवती की जान, पढ़ें पूरी खबर

गोरखपुर: जिले के सरकारी अस्पताल में प्रसव के समय गर्भवती महिला की मौत हो गई। गर्भवती महिला की मौत डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से हुई है। सीएचसी के लेबर रूम में जब गर्भवती की मौत हो गई तब डॉक्टर और वहां मौजूद कर्मचारी मौके से शव को वहीं पर छोड़कर फरार हो गए। डॉक्टरों ने परिजनों को भी सूचना नहीं दी। बाद में जब परिजनों को मामले की जानकारी मिली तो उन्होने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने डॉक्टर और वहां कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की।

बिना बताए डॉक्टर वार्ड से भागे

सहजनवा के वार्ड 10 के लुचूई के रहने वाले मनमोहन वर्मा की पत्री प्रेगेंट थी। पिछले नौ महीने से उनका इलाज सीएसची से ही चल रहा था। प्रसव पीड़ा होने पर उन्हे सीएचसी में भर्ती कराया गया। सोमवार को उन्हे लेबर रूम में शिफ्ट कर दिया गया। काफी समय बीत जाने के बाद भी परिजनों को कोई जानकारी नहीं। शाम को डॉक्टर और वहां कर्मचारी परिजनों को बिना सूचना दिए वहां से गायब हो गए।

परिजनों को मृत मिली गर्भवती

जब परिजन लेबर रूम में पहुंचे तो वहां गर्भवती मृत मिली। मृतक के पति ने अस्पताल प्रबंधन और वहां के डॉक्टरों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts

गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सोलंकी को राहुल गांधी ने आज दिल्ली बुलाया

Pradeep sharma

अमित शाह की फिसली जुबान, बीजेपी नेता येदुरप्पा को बताया भ्रष्टाचार में नंबर वन

rituraj

गुजरात: 12वीं के छात्रों को दिया जा रहा अजीबोगरीब ज्ञान, ‘सीता का अपहरण रावण ने नहीं, राम ने किया था’

rituraj