featured यूपी

प्रयागराजः दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने पहुंचे VHP संगठन मंत्री, गांव में गर्म हुआ माहौल

प्रयागराजः दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने पहुंचे VHP संगठन मंत्री, गांव में गर्म हुआ माहौल

प्रयागराजः जनपद प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित ग्राम सभा पडोखरा गांव में दलित नाबालिग लड़की के साथ 2 दिन पहले सामुहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई थी। जिसके बाद सभी अधिकारी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची। पीड़ित बच्ची को मेडिकल उपचार के लिए भेजा गया थाl इस दौरान पीड़िता के बयान और पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया था।

आज विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत संगठन मंत्री मुकेश के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पडोखरा गांव पहुंचकर इस घटना की निंदा करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद विश्व हिंदू परिषद के संगठन मंत्री व सदस्य वापस चले गएl

Pryagaraj VHP प्रयागराजः दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने पहुंचे VHP संगठन मंत्री, गांव में गर्म हुआ माहौल
माहौल गर्म होने के बाद पुलिस बल तैनात

घंटे भर बाद गांव के लोग आक्रोशित होकर नारे बाजी करने लगे। जानकारी होते ही थाना प्रभारी करछना राकेश सिंह, कौंधियारा थाना प्रभारी प्रिश दीक्षित, औद्योगिक थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और समझा-बुझाकर स्थिति को कंट्रोल में कियाl

इस दौरान पूरे मामले की जानकारी अधिकारियों को दी गई जिसके बाद डीआईजी/एसएसपी प्रयागराज सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा की पीड़िता के साथ पुलिस पुरी तरह से न्याय दिलाने का कार्य कर रही है। दोषियों को जेल भेजा जा चुका हैl उन्होंने कहा कि मामले को अनावश्यक रुप न दे, नहीं तो अराजकता फ़ैलाने वालों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Related posts

पिता के इलाज के लिए बच्ची की गुहार पर प्रशासन को मिले निर्देश

Rani Naqvi

दुनिया के इस अजीब गांव में हमेशा क्यों सोते रहते हैं लोग ?

Mamta Gautam

सबसे कम उम्र की अध्यक्ष बनने का रिकॉर्ड बनाएंगी ये बीजेपी प्रत्याशी 

sushil kumar