featured यूपी

प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम

प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम

प्रयागराजः आज श्रावण मास का पहला सोमवार होने के कारण सुबह से ही संगम नगरी प्रयागराज के शिवालययो में शिव भक्तों का भारी संख्या में तांता लगा हुआ है। प्रयागराज के मनकामेश्वर मन्दिर में शिव भक्त अपने आराध्य के दर्शन के लिए संगम स्नान कर देर रात से ही लंबे लाइन में लगे दिखे। मंदिर का कपाट खुलने के बाद भोर से ही शिव भक्त बाबा मनकामेश्वर को गंगाजल से अभिषेक कर दर्शन का लाभ उठा रहे हैं।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 11.28.31 AM प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम
मनकामेश्वर महादेव मंदिर- प्रयागराज
शंखनाद के दर्शन की शुरूआत

सावन के पहले सोमवार के दिन बाबा मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शंकर की पूरे विधि विधान से गंगाजल से नाला कर पंचामृत दूध, दही, घी और शहद आदि से भगवान त्रिलोकीनाथ का सर्वप्रथम अभिषेक किया गया। इसके साथ ही भगवान शंकर का श्रृंगार करके वस्त्र धारण कराते हुए जयकारों के साथ आरती किया गया।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 11.28.31 AM 1 प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम
मनकामेश्वर महादेव मंदिर- प्रयागराज
यहां दिखी भक्तों की भीड़

सूर्योदय से पहले संगम स्नान करने के बाद बाबा मनकामेश्वर के साथ-साथ प्रयागराज के नाग वासुकी मंदिर, ललितेश्वर महादेव मंदिर, पड़िला महादेव मंदिर, गोनवरा महादेव मंदिर, बाबा बेल नाथ मंदिर मे भी हर-हर महादेव के जयकारों के साथ भारी संख्या में शिव भक्तों का भीड़ देखने को मिला।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 11.28.32 AM प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम

भगवान शंकर का पसंदीदा महीना है सावन

हिंदू धर्म के अनुसार श्रावण मास भगवान त्रिलोकीनाथ शंकर जी का सबसे प्रिय माह माना गया है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान करके बेलपत्र के साथ भगवान शंकर का गंगाजल से जलाभिषेक करते हुए जो शिव भक्त सोमवार व्रत रखते हैं और शिव आराधना करते हैं। ऐसे शिव भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भक्तों के ऊपर भगवान शंकर अपनी कृपा दृष्टि सदा बनाए रखते हैं।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 11.28.29 AM प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम WhatsApp Image 2021 07 26 at 11.28.30 AM प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम

प्रशासन भी दिखा सख्त

कोरोना के तीसरे दौर को देखते हुए मंदिर के अंदर और बाहर पुलिस प्रशासन तैनात रही भारी संख्या में उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन कराते हुए प्रशासन ने सभी शिव भक्तों के बीच दूरी मेंटेन कराते हुए एक-एक करके लोगों को बिना किसी दिक्कतों के दर्शन कराए।

WhatsApp Image 2021 07 26 at 11.28.33 AM प्रयागराजः शिवालयों में भक्तों का लगा तांता, बम-बम भोले के जयकारों से गूंज उठा संगम

Related posts

डेंगू, मलेरिया का डंक लगातार मार रहे हैं मच्छर, स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट

Hemant Jaiman

खुशखबरी: चार धाम यात्रा से हटी रोक, दर्शनों के लिए नियमों का पालन करना जरूरी, आरटीपीसीआर रिपोर्ट और वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जरूरी

Rahul

इस आदेश के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं को मिलेगी राहत, वापस होंगे सभी मुकदमे

Aditya Mishra