featured यूपी

सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार है डॉ. जाहिदा की ‘वल्‍चर पेंटिंग’

सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार है डॉ. जाहिदा की ‘वल्‍चर पेंटिंग’

प्रयागराज: संगम नगरी की राष्ट्रीय कलाकार डॉ. जाहिदा खानम को एक नई उपलब्धि मिली है। उन्हें उनकी ‘वल्चर पेंटिंग’ के लिए इंडियन आर्टिस्ट अवॉर्ड 2021 दिया गया, जिसके लिए डॉ. जाहिदा खानम को सम्मानित किया गया है।

डॉक्टर जाहिदा खानम की ‘वल्चर पेंटिंग’ आज के समाज पर कुठाराघात है, जो समाज की सोच को भी दर्शाती है। यह पेंटिंग समाज में इस समय व्याप्त मतलबी गिद्धरूपी लोगों की तरफ इशारा करती है।

दरअसल, इस पेंटिंग के माध्‍यम से यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि जिस तरह गिद्ध मरे हुए शरीर का इंतजार करते हैं, उसी तरह समाज में रह रहे कुछ गिद्धरूपी लोग इंसानों की मुश्किल दौर का इंतजार करते हैं ताकि वह उनकी परेशानियां से उठा सकें।

इस पेंटिंग में दर्शाया गया पीला रंग उजाले और रोशनी का प्रतीक है। यह दर्शाता है कि अंधेरे के बाद रोशनी जरूर होगी। कोरोना महामारी के कारण आज जो अंधेरा व्याप्त है, कल वह जरूर समाप्त होगा। डॉ. खानम की यह पेंटिंग कोविड महामारी से लड़कर जीतने की प्रेरणा देती है।

prayagraj 1 2 सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार है डॉ. जाहिदा की ‘वल्‍चर पेंटिंग’

 

यह पेंटिंग 2021 में नाइफ के द्वारा acrylic मीडियम में बनी है और यह लोगों को काफी पसंद आ रही है। क्योंकि इसका अनोखा विषय लोगों के लिए नया और दिलचस्प है, जो कि मौजूदा समय में समाज में हो रहे विचार, कुरीतियों और समाज के कुपोषित लोगों की मानसिकता को दर्शाता है।

Related posts

पाकिस्तान ने फिर किया नियंत्रण रेखा का उल्लंघन, जवाबी कार्रवाई में एक जवान शहीद, 2 घायल

Rani Naqvi

अल्मोड़ा: दो दिवसीय कार्यशाला का अयोजन, प्राकृतिक संसाधनों को बचाने पर चर्चा

pratiyush chaubey

केजरीवाल सरकार का बड़ा ऐलान, कोरोना से मरने वाले परिवार को मिलेगा 50 हजार का मुआवजा

pratiyush chaubey