featured यूपी

प्रयागराजः बेली अस्पताल में शुरू हुई OPD, मरीजों को पालन करने होंगे ये नियम

प्रयागराजः बेली अस्पताल में शुरू हुई OPD, मरीजों को पालन करने होंगे ये नियम

प्रयागराजः तीन महीने के लंबे इंतजार के बाद तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में एक बार फिर से ओपीडी सेवा शुरू हो गई है। इस दौरान प्रत्येक ओपीडी कक्ष में अभी फिलहाल निश्चित मरीजों को देखने की सुविधा शुरू किया गया है। अस्पताल परिसर में मरीजों को देखने की प्रक्रिया शुरू होते ही पहले दिन 362 मरीज अलग अलग डॉक्टरों को दिखाने पहुंचे।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार अभी यहां मरीजों के लिए ओपीडी सेवाएं शुरू हुई हैं। अभी यहां पर मरीजों को भर्ती करके इलाज नहीं किया जाएगा। दरअसल, यहां पर कोरोना के प्रथम एवं द्वितीय लहर के दौरान कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल बनाया गया था। उसे अभी समाप्त करने का फैसला अस्पताल प्रशासन ने नहीं लिया है। फिलहाल वर्तमान समय में अस्पताल परिसर में कोरोना संक्रमण का कोई मरीज अभी भर्ती नहीं है। लेकिन तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए इस हॉस्पिटल में बनाए गए कोविड लेवल-2 हॉस्पिटल को अभी समाप्त नहीं किया जाएगा। जिस वजह से अस्पताल में अभी मरीजों को भर्ती करने की सुविधा नहीं शुरू की गई है।

तीन महीने से बंद थी ओपीडी

तीन महीने से बंद बेली हॉस्पिटल में ओपीडी सेवा शुरू हुई तो मोती लाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय में मरीजों के भीड़ में थोड़ी बहुत कमी आई है। बता दें कि तेज बहादुर सप्रू हॉस्पिटल में अभी जनरल मेडिसिन के साथ ही हड्डी, सर्जरी, आंख, त्वचा, डेंटल के लिए ओपीडी सेवा शुरू हुई है। इसके साथ ही महिला रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ने भी ओपीडी में मरीजों को देखना शुरू किया है।

अस्पताल की सीएमएस डॉक्टर किरण मालिक का कहना है कि तीन महीने बाद सावधानी के साथ ओपीडी सेवा शुरू की गई है। जिससे कि मरीजों को इलाज के लिए परेशान न होना पड़े। ओपीडी मरीजों को देखने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के नियम का पूरी तरह से पालन करवाया जा रहा है।

Related posts

पीएम से शादी की चाह में जंतर-मंतर पर धरना दे रही है यह महिला

Pradeep sharma

कैलाश सत्यार्थी के घर से नोबेल पुरस्कार हुआ चोरी

shipra saxena

धन्ना सेठों की प्रेमी हैं मायावती: स्वामी प्रसाद

bharatkhabar