featured यूपी

प्रयागराजः 14 जुलाई से खुली अदालत में होगी सुनवाई, जानिए क्या रहेंगी शर्तें

प्रयागराजः 14 जुलाई से खुली अदालत में होगी सुनवाई, जानिए क्या रहेंगी शर्तें

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट 14 जुलाई से खुली अदालत में सुनवाई शुरू करने जा रही हैl इसको लेकर महानिबंधक शुक्रवार को गाइडलाइन जारी करेंगेl कोरोना संक्रमण की दूसरी वेब के कारण अभी वर्चुअल सुनवाई चल रही थी लेकिन सुनवाई का लिंक न मिल पाने के कारण अधिवक्ताओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा थाl जिसे लेकर अधिवक्ताओं ने खुली अदालत में सुनवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन भी कियाl इस दौरान सुनीता शर्मा ने जनहित याचिका दायर कर खुली अदालत में सुनवाई शुरू करने की मांग भी की हैl

पिछले दिनों बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश एम.एन भंडारी ने अधिवक्ताओं की मांग को लेकर आश्वासन भी दिया थाl

हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभाशंकर मिश्र ने बताया कि मुख्य न्यायाधीश ने खुली अदालत में सुनवाई की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है, शीघ्र ही गाइडलाइन जारी की जाएगीl

बता दें कि वर्चुअल सुनवाई के दौरान अधिवक्ताओं को न्यायालय प्रशासन द्वारा केस का एसएमएस भेजा जाता था इस दौरान लिंक मिलने के बाद अधिवक्ताओं को अपना नंबर आने का इंतजार करना पड़ता थाl

दिनभर इंतजार के बाद भी सुनवाई नहीं हो पाती थी और उनको यह भी पता नहीं चल पाता था कि लंच के बाद कोर्ट नहीं बैठी हैl डिस्प्ले बोर्ड पर इसकी सूचना न दिये जाने के कारण अधिवक्ता बेवजह इंतजार करते रहते थेl

फिलहाल अब वर्चुअल के साथ-साथ खुली अदालत में सुनवाई शुरू होने से वो सभी अधिवक्ताओं को भारी राहत मिलेगी, जो अभी भी वर्चुअल तकनीकी से भलीभांति परिचित नहीं हैंl

Related posts

महामुकाबला: जानिए क्या है खास, लोगों की लगी है आस

Pradeep sharma

यूनिसेफ ने लॉन्च की अब तक की सबसे बड़ी फंडिंग अपील, इस साल 31% की हुई बढ़ोतरी

Neetu Rajbhar

भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रही है सरकार : पीएम मोदी

shipra saxena