featured यूपी

प्रतापगढ़ में अवैध शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, 212 पेटी के साथ सात गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में अवैध शराब फैक्‍ट्री का भंडाफोड़, 212 पेटी के साथ सात गिरफ्तार

प्रतापगढ़: उत्‍तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। हथिगवां थाना क्षेत्र में बनाई जा रही अवैध शराब को जब्‍त करते हुए सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र में ग्राम मोहद्दीनगर में अवैध शराब बनाने का कारोबार चल रहा था, इसका खुलासा करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। वहीं, इस अवैध कारोबार में पुलिस ने 20 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस इनकी तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

अवैध शराब व बनाने के उपकरण बरामद

एसपी आकाश तोमर के निर्देशन में थानाध्यक्ष हथिगवां दूधनाथ यादव, प्रयागराज जोन के सर्विलांस प्रभारी दारोगा बृन्दावन राय, स्वाट टीम प्रभारी प्रमोद सिंह और स्वाट टीम व आबकारी निरीक्षक बद्री नाथ को मुखबिर से सूचना मिली की थानाक्षेत्र हथिगवां के ग्राम मोहद्दीनगर में काफी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण व अन्य सामग्री मौजूद है।

इस पर सभी ने टीम के साथ मिलकर ग्राम मोहद्दीनगर में शिवमूर्ति यादव के मकान में छापेमारी की। इस दौरान वहां भारी मात्रा में अवैध शराब व शराब बनाने का उपकरण मिले। पुलिस ने मौके से सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया, जबकि एक अन्य अभियुक्त फरार हो गया। साथ ही पुलिस ने 25 लाख रुपए की कीमत की 212 पेटी अंग्रेजी/देसी अवैध शराब, शराब बनाने के उपकरण, भारी मात्रा में रैपर, शीशी, ढक्कन आदि बरामद किए।

फरार आरोपियों की तलाश जारी

पुलिस ने मौके से शिवमूर्ति यादव की पत्नी मंजुला यादव, बेटी रोली, दिवाकर सिंह पुत्र भारत सिंह, ज्ञान देवी पत्नी अवधेश, रति देवी पत्नी शिवसूरत, भारत लाल यादव पुत्र राम नरेश उर्फ मुन्ना बाबा और शुभम सिंह पुत्र भारत सिंह को दबोच लिया, जबकि शिवमूरत का बेटा राहुल मौके से फुर्र हो गया। हालांकि, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि, गिरफ्तार अभियुक्‍तों ने पूछताछ में बताया कि वे लोग मिलावटी शराब बनाने का काम गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह, संतोष सिंह पुत्र रमऊ सिंह व संजय सिंह पुत्र भरत सिंह के कहने पर करते हैं। यह मिलावटी शराब का पूरा कारोबार इन्हीं तीनों लोगों का है।

पंचायत चुनाव में खपाने के लिए तैयार हो रही थी अवैध शराब

वहीं, कुंडा क्षेत्र के निवासी हितेश उर्फ पंकज सिंह व संजीव सिंह और संग्रामगढ़ के अनूप सिंह यहां से भारी मात्रा में मिलावटी शराब ले जाते हैं। यही नहीं, महेंद्र प्रताप सिंह, सुधीर कुमार सिंह, अतुल सिंह, राकेश, सुधाकर सिंह, कमलेश कुमार भी यहीं से मिलावटी शराब ले जाते हैं और अपनी दुकान पर बिकवाते हैं। गिरफ्तार आरोपितों ने बताया कि, गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह व उसके अन्य साथी इस मिलावटी शराब को दूसरे प्रदेशों में भेजने का काम करते हैं। उन्‍होंने बताया कि, वे लोग यह शराब पंचायत चुनाव में खपाने के लिए तैयार कर रहे थे, लेकिन पहले ही पकड़ लिए गए।

एसपी आकाश तोमर ने बताया कि, राहुल यादव पुत्र शिवमूर्ति यादव, गुड्डू सिंह उर्फ संजय प्रताप सिंह पुत्र हरी सिंह, संतोष सिंह पुत्र रमऊ सिंह, संजय सिह पुत्र भरत सिंह , श्यामबाबू शुक्ला पुत्र राज नरायण शुक्ला, कमलेश कुमार यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव, राजेश सरोज पुत्र हीरालाल, मुन्ना नाई पुत्र मेवालाल नाई, मुन्ना सरोज पुत्र भुल्लर सरोज, राहुल सिंह पुत्र अवधेश सिंह, विष्णु सरोज पुत्र भुल्लर सरोज, हितेश उर्फ पंकज सिंह, संजीव सिंह, अनूप सिंह, महेन्द्र प्रताप सिंह पुत्र राम गरीब, सुधीर कुमार सिंह पुत्र रामलखन सिंह, अतुल सिंह पुत्र चन्द्र प्रकाश, राकेश पुत्र बुद्धिराम, सुधाकर सिंह पुत्र कुंज बिहारी सिंह, कमलेश कुमार पटेल पुत्र  राम किशोर पटेल व कुछ अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है।

Related posts

हरियाणा: जेजेपी के समर्थन के बाद राज्यपाल से मिलकर आज सरकार बनाने का दावा करेंगे खट्टर

Rani Naqvi

हल्द्वानी: सीएम तीरथ ने किया 100 करोड़ से अधिक की योजनाओं का लोकार्पण

pratiyush chaubey

4 अगस्‍त तक ईडी की कस्टडी में भेजे गए शिवसेना नेता संजय राउत

Rahul