Breaking News राजस्थान राज्य

जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आएंगे प्रसून जोशी, राजपूतों ने दी चेतावनी

prasoon joshi at ndtv जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आएंगे प्रसून जोशी, राजपूतों ने दी चेतावनी

जयपुर। फिल्म पद्मावत को लेकर प्रदर्शन कर रही करणी सेना और राजपूत संगठनों ने सीबीएफसी के चेयरमैन प्रसून जोशी के जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने को लेकर विरोध करने की धमकी दी है। बता दें कि आमतौर पर जोशी मीडिया से काफी दूर रहते हैं, लेकिन हाल के हालातों के चलते वो काफी सुर्खिया में बने हुए हैं।  फिल्म पद्मावत की रिलीजिंग को हरी झंडी दिखाने के चलते वो राजपूत संगठनों के निशाने पर आ गए हैं। इसी कड़ी में करणी सेना के सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने प्रसून जोशी के राजस्थान आने को लेकर उन्हें चेतावनी दी है। prasoon joshi at ndtv जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में आएंगे प्रसून जोशी, राजपूतों ने दी चेतावनी

दरअसल दुनियाभर में अपनी एक अलग ही पहचान रखने वाला जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल होने वाला है, जिसमें सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी को भी बुलाया गया है, लेकिन इसकी भनक जैसे ही करणी सेना को लगी उन्होंने जोशी को राजस्थान आने को लेकर चेतावनी दे डाली। यहीं नहीं  इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी जेएलएफ में प्रसून जोशी के सम्मलित होने की स्थिति में बवाल होने का अलर्ट जारी किया है। आपको बता दें कि इस साल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल जयपुर के डिग्गी पैलेस में 25 से 29 जनवरी के बीच में आयोजित होने जा रहा है और विवादित फिल्म पद्मावत भी 25 जनवरी को रिलीज हो रही है।

आयोजको के मुताबिक इस साल फेस्टिवल में 400 से ज्यादा लोगों को सम्मानित किया जाएगा, जिसमें से प्रसून जोशी एक हैं। इस फेस्टिवल में प्रसून जोशी भी लगभग हर साल सम्मलित होते हैं। हालांकि अब तक प्रसून जोशी के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं है। वे ​फेस्टिवल में जरुर सम्मलित होंगे। इस वर्ष जेएलएफ का शुभारंभ 25 जनवरी को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे करेंगी। पद्मावत फिल्म का मुख्य तौर पर विरोध कर करणी सेना की धमकी के बाद जेएलएफ में विवाद की आशंका बढ़ गई है।  हालांकि पिछले वर्षों में भी जेएलएफ विवादों में घिरा रहा है।

Related posts

कर्नाटक के हुबली में मालगाड़ी के 5 डिब्बे पटरी से उतरे

kumari ashu

प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न भागों में जान-माल के नुकसान पर शोक व्यक्त किया

bharatkhabar

रीता बहुगुणा का मुकाबला करेंगी मुलायम की बहू अपर्णा

kumari ashu