देश featured शख्सियत

प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस को गूगल ने डूडल बनाकर किया याद, 125रुपयें का सिक्का भी होगा जारी 

Untitled 292 प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस को गूगल ने डूडल बनाकर किया याद, 125रुपयें का सिक्का भी होगा जारी 

ऩई दिल्ली। प्रसिद्ध वैज्ञानिक और सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस की 125वीं जंयती के अवसर पर गूगल की ओर से उन्हें डूडल बनाकर याद किया गया है। आपको बता दें कि पूरा देश प्रशांत चंद्र महालनोबिस के सांख्यिकी के क्षेत्र में योगदान को लेकर 29जून को सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाता है।
आपको बता दें कि सांख्यिकी दिवस के मौके पर कार्यान्वयन मंत्रालय और भारतीय सांख्यिकी संस्थान (आइएसआइ) की ओर से कोलकाता में एक आयोजन किया गया।

Untitled 292 प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रशांत चंद्र महालनोबिस को गूगल ने डूडल बनाकर किया याद, 125रुपयें का सिक्का भी होगा जारी 

125रुपयें का सिक्का जारी 

इस मौके पर उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की ओर से स पी सी महालनोबिस की 125वीं जयंती के मौके पर उन्हें सम्मान देते हुए 125रुपयें का सिक्का और पांच रुपये का नया सिक्का जारी करने की घोषणा की गई है।

ये भी पढ़ें: वैज्ञानिकों की भविष्यवाड़ी,वो दिन दूर नही जब सूरज हमेशा के लिए अस्त हो जाएगा  

आपको बता दें कि सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय व भारतीय सांख्‍यिकी संस्‍थान की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है जिसमें कहा गया है कि इस साल के सांख्‍यिकी दिवस का थीम ‘Quality Assurance in Official Statistics ‘ है। भारतीय सांख्‍यिकी संस्‍थान की स्‍थापना महालनोबिस ने 1931 में की थी। वर्ष 2007 में सरकार ने 29 जून को सांख्‍यिकी दिवस के तौर पर घोषित किया था।

निजी जिंदगी
  • प्रशांत चंद्र महालनोबिस का जन्म 29जून को 1893 में कोलकाता में हुआ था। ये बंगाली परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
  • इन्होंने अपनी शिक्षा ब्राम्हो बॉयज स्कूल कोलकाला से ली। इसके बाद इन्होंने 1908 में अपनी स्नातक की पढ़ाई। इसके अलावा महान वैज्ञानिक जगदीश चंद्र बोस और प्रमुल चंद राय से इन्होंने अपनी शिक्षा ग्रहण की।
  • महालनोबिस ने प्रेमाथा नाथ बनर्जी, निखिल रंजन सेन और आरएन मुखर्जी के साथ मिलकर 1931 में भारतीय सांख्यिकीय संस्थान (आइएसआइ) की स्थापना की थी।
  • महालनोबिस स्वतंत्र भारत के पहले प्लानिंग कमीशन के सदस्य रह चुके हैं।

Related posts

नीति आयोग ने गैर-संचारी रोगों के उपचार हेतु जारी किया आदर्श छूटग्राही अनुबंध मॉडल

mahesh yadav

विराट के बाद राहुल गांधी का पीएम मोदी को चैलेंज, ‘पेट्रोल-डीजल सस्ता करें’

rituraj

नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी करते हुए पकड़ा गया

Rani Naqvi