उत्तराखंड

महाराष्ट्र और केरल का प्रसाद अब बनेगा यूके में, मार्केटिंग करेगी भारत सरकार

chardham yatra prasad महाराष्ट्र और केरल का प्रसाद अब बनेगा यूके में, मार्केटिंग करेगी भारत सरकार

देहरादून। केरल, महाराष्ट्र के मंदिरों के लिए भी प्रसाद बनाएंगी उत्तराखंड की महिलाएं, केंद्र सरकार करेगी मार्केटिंग पिछले साल चार धाम में प्रसाद ब्रिकी के रिकॉर्ड को देखते हुए भारत सरकार ने उत्तराखण्ड में प्रसाद बनाने के बिजनेस से जुड़ी महिलाओं को रोज़गार बढ़ाने, प्रोडक्ट ब्रैंडिंग और मॉर्केटिंग करने में मदद करने का फ़ैसला किया है।
उत्तराखंड के चारों धाम में प्रसाद उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों से बनाया जाता है। मुख्यतः यह प्रसाद महिला समूह बनाती हैं। साल 2018 में चारधाम यात्रा में अकेले केदारनाथ में 1।25 करोड़ रुपये के प्रसाद की बिक्री हुई थी। इसके अलावा, बदरीनाथ में 27।50 लाख रुपये, यमुनोत्री में 4।30 लाख रुपये, गंगोत्री में 3।3 लाख रुपये, मनसा देवी में 1।5 लाख रुपये के प्रसाद की बिक्री हुई थी। इस प्रयोग की सफलता के बाद उत्तराखण्ड की महिलाएं महाराष्ट्र और केरल के मंदिरों के लिए भी प्रसाद बनाएंगी। इनकी ब्रैंडिंग से लेकर मॉर्किंटिंग में भारत सरकार मदद कर सकती है।
पिछले साल प्रसाद ब्रिकी के रिकॉर्ड को देखते हुए भारत सरकार ने उत्तराखण्ड में प्रसाद बनाने के बिजनेस से जुड़ी महिलाओं को रोज़गार बढ़ाने, प्रोडक्ट ब्रैंडिंग और मॉर्केटिंग करने में मदद करने का फ़ैसला किया है। इसी के तहत भारत सरकार के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी में सचिव रेनु स्वरूप ने सोमवार को हेस्को में नेशनल प्रोग्राम फॉर श्राइन ऑफ़रिंग के तहत प्रसाद लांच किया।
रेनु स्वरूप ने बताया कि प्रसाद को डिजिटली भी जोड़ा गया है। उन्होंने उत्तराखण्ड में प्रसाद के काम से जुड़े लोगों को फ़ायदा पहुंचाने की सम्भवनाओं को समझा। उन्होंने बताया कि मॉर्केंटिंग का काम भारत सरकार करेगी। नेशनल प्रोग्राम फॉर श्राइन ऑफ़रिंग के तहत हुई प्रसाद लांचिंग के बाद महिलाएं काफी उत्साहित हैं। हेस्को के संस्थापक अनिस जोशी ने कहाकि दूसरे फेज़ में महिलाएं उत्तराखण्ड के प्रोडक्ट से महाराष्ट्र, केरल, तमिलनाडु जैसे राज्यों के लिए भी प्रसाद बनाएंगीं।

Related posts

भाजपा की परिवर्तन यात्रा के जबाब में कांग्रेस निकालेगी विकास संकल्प यात्रा

piyush shukla

अल्मोड़ा: कोविड अस्पताल की शुरुआत, सीएम तीरथ ने किया उद्घाटन

Saurabh

रुड़की: SSP ने अधिकारियों संग किया एक्सीडेंटल जोन के ब्लैक स्पॉट का दौरा

pratiyush chaubey