featured देश

प्रणब मुखर्जी ने दिये संकेत, नही बनेंगे फिर राष्ट्रपति

ह प्रणब मुखर्जी ने दिये संकेत, नही बनेंगे फिर राष्ट्रपति

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने गुरुवार को रामनाथ गोयनिका मेमोरियल लेक्चर में कहा कि जो लेग सत्ता में हैं उनके प्रश्न पूछते रहने की जरुरत हैं क्योकिं यह देश और लोकतांत्रिक समाज को बचाकर रखने के लिए जरुरी हैं।

ह प्रणब मुखर्जी ने दिये संकेत, नही बनेंगे फिर राष्ट्रपति

राष्ट्रपति ने सकेंत दिये हैं कि वह दोबारा राष्ट्रपति की दौड़ में शामिल नही हैं। उन्होनें गुरुवार को एक कार्यक्रम में कहा कि मेंरा कार्यकाल खत्म होने वाला हैं बस दो महीने बचे हैं।

25 जूलाई को नया राष्ट्रपति पदभार ग्रहण करेगा मैं उन अधिकारियों को वापस उनके मंत्रालयों और विभागों में भेज रहा हूं जिन्होंने मेरे साथ काम किया है। एक को वाणिज्य मंत्रालय में और दो को विदेश मामले के मंत्रालय में भेजा गया है।

राष्ट्रपति ने ये बातें राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजमणि की विदाई पार्टी में कहीं। राजमणि को नीदरलैंड्स में राजदूत नियुक्त किया गया है। यह पार्टी राष्ट्रपति की सचिव ओमिता पॉल ने आयोजित की थी।

आपकों बता दें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शुक्रवार को राष्ट्रपति पद के लिए विपक्षी उम्मीदवार को लेकर आम सहमति बनाने के मकसद से शुक्रवार को लंच आयोजित कर रही हैं। तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी को भी आमंत्रित किया हैं। ममता ने हाल ही में सोनिया से मुलाकात कर मुखर्जी के दूसरे कार्यकाल पर सहमति जताई थी।

Related posts

चिराग की पीएम मोदी को धमकी, कहा- चाचा पारस को LJP कोटे से बनाया मंत्री तो जाएंगे कोर्ट

Saurabh

अफगानिस्तान: सुरक्षाबलों ने तालिबान से 3 जिले वापिस छीने, भारत से मांगी मदद ?

pratiyush chaubey

ज्यादा सेब खाने से फायदा नहीं होता है नुकसान, जानें क्या हैं वो गंभीर बीमारी

Aman Sharma