Breaking News featured देश

आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी! सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे ले रहे चुटकी

pranab आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी! सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे ले रहे चुटकी

देश के पूर्व राष्ट्रपति और कांग्रेस के दिग्गज वरिष्ठ नेता प्रणब मुखर्जी अगले महीने नागपुर में अंतिम वर्ष के स्वंयसेवकों के लिए होने वाले विदाई समारोह को संबोधित कर सकते हैं। मुखर्जी को इस कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्वंय संवक संघ की तरफ से न्योता दिया गया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है।  बता दें कि प्रणब मुखर्जी लंबे समय तक कांग्रेस के दिग्गज नेता रह चुके हैं। ऐसे में इस खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है।

 

pranab आरएसएस कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी! सोशल मीडिया यूजर्स ऐसे ले रहे चुटकी

 

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी सात जून को RSS के नागपुर मुख्यालय में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। मुखर्जी ने आरएसएस का प्रचारकों को संबोधित करने का न्योता स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति नागपुर में दो दिन तक रहेंगे। बता दें कि मुखर्जी ने राष्ट्रपति बनने से पहले अपना पूरा राजनीतिक जीवन कांग्रेस में बिताया है और कई अहम मंत्रालय संभाले हैं।

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘आरएसएस द्वारा तैयार किया जाएगा बीजेपी का घोषणा पत्र’

 

बता दें कि राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद प्रणब मुखर्जी ने दो बार आरएसएस प्रमुख मोहने भागवत से मुलाकात की थी। इस दौरान भारत के सांस्कृतिक और दार्शनिक मुद्दों को लेकर चर्चा हुई थी।

 

उल्लेखनीय है कि संघ अपने स्वंयसेवकों को पूर्णकालिक प्रचारक ट्रेनिंग के लिए तीन साल का एक वर्ग रखता है। जिसे अब संघ शिक्षा वर्ग के नाम से जाना जाता है। इस वर्ग में तीन साल के बाद स्वंयसेवक, संघ के पूर्णकालिक प्रचारक बन जाते हैं।

 

शहरों के लिए आरएसएस की नई योजना, अब सोसाइटीज में भी लगेंगी शाखाएं

 

गौरतलब है कि 82 वर्षिय प्रणब मुखर्जी कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे हैं। वह 1969 से कांग्रेस से जुड़े हैं। मुखर्जी इंदिरा गंधी के विश्वसनीय नेताओं में से एक थे। वे 1982-84 के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री बने। वह कांग्रेस के हमेशा संकटमोचक रहे है। मुखर्जी 2012 से लेकर 2017 तक देश के 13वें राष्ट्रपति रहे।

 

Related posts

राधा जी की मृत्यु के बाद भगवान श्री कृष्ण ने क्यों तोड़ दी थी बांसुरी?

Rozy Ali

राहुल गांधी ने खुद को बताया शिवभक्त, कहा-हम नहीं करते धर्म पर राजनीति

Breaking News

यूपी सरकार के खजाने में पिछले महीने हुई कितनी वृद्धि, वित्तमंत्री ने दी जानकारी

Aditya Mishra