Breaking News featured देश राज्य

प्रमोद सावंत के नाम हुई गोवा की कुर्सी, गठबंधन के दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति

pramod swant goa प्रमोद सावंत के नाम हुई गोवा की कुर्सी, गठबंधन के दो उपमुख्यमंत्री बनाने पर सहमति

एजेंसी, पणजी। गोवा में सीएम बनने का राज अब लगभग अन्तिम दौर में है। गोवा विधानसभा अध्यक्ष भाजपा के प्रमोद सावंत गोवा के अगले मुख्यमंत्री होंगे। सहयोगी दलों के साथ हुए समझौते के तहत भाजपा के गठबंधन सहयोगियों के दो विधायक उपमुख्यमंत्री होंगे।

समझाैते के मुताबिक दो उपमुख्यमंत्री गोवा फॉरवर्ड पार्टी के प्रमुख विजय सरदेसाई और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक सुदीन धावलीकर होंगे। पर्रिकर जब मुख्यमंत्री थे तो उस समय (उपमुख्यमंत्री पद) की इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी।

इस समय कांग्रेस 14 विधायकों के साथ राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है। चालीस सदस्यों वाली विधानसभा में भाजपा के 12 विधायक हैं। भाजपा विधायक फ्रांसिस डिसूजा के निधन तथा रविवार को पर्रिकर के निधन और पिछले वर्ष कांग्रेस के दो विधायकों सुभाष शिरोडकर तथा दयानंद सोप्ते के इस्तीफों के कारण विधानसभा की क्षमता घटकर अब 36 हो गई है।

Related posts

वेलेंटाइन डे पर दून वासियों ने ‘संस्कृति रक्षकों’ को कंट्रोल रखने के लिए किया देहरादून पुलिस का शुक्रिया

Rani Naqvi

सीएम ने आज किया हिलांस के आउटलेट का लोकार्पण, किसान के लिए बताया हितैषी

Aman Sharma

कानपुर सिक्ख दंगाः 36 साल से बंद कमरे का SIT ने तोड़ा ताला, मिले मानव अवशेष के साथ पुख्ता सबूत

Shailendra Singh