featured देश वायरल

…शहादत से पहले प्रमोद ने परेड को किया था संबोधित

pramod Kumar ...शहादत से पहले प्रमोद ने परेड को किया था संबोधित

जामताड़ा। जम्मू कश्मीर के नेहट्टा में आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद मिस्त्री के शव का मंगलवार को मिहिजाम के मलपाड़ा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

pramod Kumar

बता दें कि सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद मिस्त्री स्वतंत्रता दिवस के दिन करीब सुबह आठ बजे फिदायीन हमले में शहीद हो गए।

शहादत से पहले स्वतंत्रता दिवस पर परेड को किया था संबोधित:-

सीआरपीएफ कमांडेंट प्रमोद कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की परेड को संबोधित किया था। तिरंगा झंडारोहण और सलामी के बाद उन्होंने भाषण दिया था। लेकिन शायद उन्हें नहीं पता था कि 15 अगस्त उनकी शहादत का दिन होगा।

बिहार के रहने वाले थे शहीद प्रमोद:-

प्रमोद कुमार पटना जिले के बख्तियारपुर के हरहने वाले थे। परिवार के लोग जामताड़ा के मिहिजाम में रहता हैं। प्रमोद कुमार 2011 ले लेकर 2014 तक एसपीजी में रह चुके थे।

बुलेटप्रूफ हेलमेट होता तो बच जाती जान:-

सीआरपीएफ के मुताबिक, कमांडेंट की गर्दन के ऊपरी हिस्से में गोली लगी, जिससे उनकी मौत हुई। वहीं जानकारों का कहना है कि अगर प्रमोद कुमार ने बुलेटप्रूफ हेलमेट पहना होता तो उनकी जान बच सकती थी।

Related posts

Jammu Kashmir: बारामुला में सुरक्षाबलों व आतंकियों में मुठभेड़ शुरू, 2 दहशतगर्द घेरे

Nitin Gupta

25 जुलाई से शुरू हो रहा है ‘भोले की भक्ति’ का महीना, जानिए सावन के खास त्यौहार

Shailendra Singh

मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने में जुटी कांग्रेस!

Ankit Tripathi