मनोरंजन featured

मोदी के खिलाफ बोला तो नहीं मिल रहा काम-प्रकाश राज

Untitled 12 मोदी के खिलाफ बोला तो नहीं मिल रहा काम-प्रकाश राज

नई दिल्ली। हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता प्रकाश राज अपने एक बयान के चलते सुर्खियो में आ गए है। बता दे कि प्रकाश राज ने कहा है कि पीएम मोदी के खिलाफ बोलने की वजह से उनहें काम नहीं मिल रहा है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, जब से मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ बोलना शुरू किया, तब से बॉलीवुड में मुझे फिल्में नहीं मिली हैं. प्रकाश राज पिछले कुछ महीनों से नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा की राजनीति का कड़ा विरोध करते आए हैं।

Untitled 12 मोदी के खिलाफ बोला तो नहीं मिल रहा काम-प्रकाश राज

बॉलीवुड से ऑफर आना हुआ बंद

प्रकाश ने कहा, पिछले साल अक्टूबर में पहली बार मैंने पीएम मोदी के खिलाफ बोला था और उसी के बाद बॉलीवुड ने मुझे दरकिनार कर दिया। साउथ में कोई समस्या नहीं है, लेकिन बॉलीवुड से मुझे ऑफर आना बंद हो गया है। हालांकि राज को इसकी चिंता नहीं है क्योंकि उनके पास पैसे की कमी नहीं है। मोदी पर प्रकाश के बयान उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने लेखक गौरी लंकेश की हत्या के बाद प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाया था।

पिछले साल सितंबर में गौरी लंकेश को बंगलुरु में उनके घर के बाहर कुछ अज्ञात हमलावरों ने मार दिया था। मार्च में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने इस केस में एक शख्स को गिरफ्तार किया था. ये मामला देश भर में चर्चा के केंद्र में था।

लंकेश और प्रकाश की दोस्ती बहुत पुरानी थी। उनकी मौत को लेकर प्रकाश ने कहा- गौरी की मौत ने मुझे बहुत डिस्टर्ब किया। वो सवाल पूछ रही थीं। जब उन्हें मार दिया गया तो मुझे अपराधबोध महसूस हुआ। क्या हमने उन्हें लड़ाई में अकेला छोड़ दिया था? मैं जितना सवाल पूछता हूं, उतना ही मुझे धमकी देकर या मेरा काम रुकवाकर चुप कराने की कोशिश की जाती है। ये बीजेपी ही कर रही है।

प्रकाश राज ने कहा कि पीएम मोदी ने अपनी बातों से देश को आशा की किरण दिखाई थी, लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। बीजेपी के नेता पुरानी बातें करते हैं। नेहरू ने क्या किया? टीपू सुल्तान ने क्या किया? सनातन धर्म ने क्या किया? मैं अपने दो पीढ़ी पुराने परदादा को नहीं पहचानता। मुझे टीपू सुल्तान से क्या लेना-देना? बता दे कि प्रकाश राज इस वक्त कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी के खिलाफ कैम्पेन कर रहे हैं। कर्नाटक में टीपू सुल्तान का मुद्दा काफी गर्म है।

Related posts

मेघना गुलजार बनाएंगी तलवार की सिक्वल

Rani Naqvi

19 मार्च को UP को मिलेगा CM, हाईटेक तरीके से भेजा जाएगा निमंत्रण

shipra saxena

भाजपा ने पिथौरागढ़ उपचुनाव जीता, कांग्रेस बोली सहानुभूति व पैसों की जीत है

Trinath Mishra