किच्छा। राज्य के कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्या ने इस बात को स्वीकारा है कि प्रकाश पांडेय की मौत से सरकार की मुसीबतें बढ़ी हैं। यशपाल आर्या ने पूर्व सीएम हरिश रावत से पूछा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में लोकायुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की। यशपाल आर्या ने किच्छा में उत्तारायणी मेले में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस के सवालों का जवाब सवालों से ही दिया।

वहीं दरअसल कांग्रेस सरकार को लोकायुक्ति न होने को लेकर घेरे हुए थी उसी के जवाब में यशपाल आर्या ने उलटा सवाल हरिश रावत से ही कर डाला उन्होंने कहा कि आपने अपने समय में लोकायुक्त की नियुक्ति क्यों नहीं की। आपके कार्यकाल के समय ये काम आपका था। तो आपने अपने कार्यकाल में क्यों नहीं किया।
बता दें कि यशपाल आर्या ने लोकायुक्त की नियुक्ति को लेकर दावा किया कि सरकार इसकी तैयारी कर रही है। कैबीनेट मंत्री यशपाल आर्या का कहना है कि प्रकाश पांडेय की मौत के बाद सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं। सीएम से जुड़े अधिकारियों को फोन पर आत्महत्या की धमकियां मिल रही है। यशपाल आर्य ने दावा किया है कि सरकार प्रकाश पांडे के परिजनों को जल्द ही सहायता उपलब्ध कराएगी।