featured देश

प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया ‘दिशाहीन नेता’

राहुल और प्रकाश जावेड़कर प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया ‘दिशाहीन नेता’

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को ‘दिशाहीन नेता’ करार देते हुए सोमवार को कहा कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है,सत्ता से बाहर रहने के कारण उसकी बौखलाहट और छटपटाहट साफ नजर आ रही है।जावेड़कर ने कहा कि राहुल गांधी दिशाहीन नेता हैं। केवल आरोप से ही कोई भ्रष्ट नहीं हो जाता। गांधी के पास अपने आरोपों के पक्ष में कोई तथ्य या साक्ष्य नहीं है।उन्होंने कहा कि जब 2014 में कोयला घोटाले को लेकर (पूर्ववर्ती संप्रग सरकार पर) आरोप लगे थे तो साक्ष्य और सबूत भी थे।

 

राहुल और प्रकाश जावेड़कर प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया ‘दिशाहीन नेता’
प्रकाश जावडेकर ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को बताया ‘दिशाहीन नेता’

इसे भी पढ़ेःस्वयं मंच का मतलब एटीएल यानी एनी टाइम लर्निंग: जावडेकर

जावडेकर ने उच्च शिक्षा मानव संसाधन सम्मेलन के बाद मीडिया से कहा कि पिछले साढे़ चार साल में ना मंत्री पर और ना ही सरकार पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा है इसलिये जानबूझ कर कांग्रेस और राहुल गांधी पिछले कुछ महीनों से झूठा आरोप लगा रहे हैं।उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस में छटपटाहट साफ दिखती है। वर्ष 2014 में सत्ता से बाहर हो गये और अब दूर दूर तक सत्ता में वापसी के कोई आसार भी नहीं दिख रहे, इसलिये एक नई रणनीति के तहत वे झूठ बोल रहे हैं।

इस भी पढ़ेःमोदी कैबिनेट का हुआ विस्तार, प्रकाश जावडेकर को मिला प्रमोशन

जावेड़कर ने कहा कि राफेल पर राहुल और कांग्रेस के झूठ को सब लोग समझते हैं।जावडेकर ने कहा कि उनको किसी ने सलाह दी होगी कि हजार बार झूठ बोलो तो वह सच होगा। लेकिन ऐसा नहीं होता है। झूठ कितनी भी बार बोलो, वह सच नहीं बन सकता।मंत्री ने कहा कि राफेल दो सरकारों के बीच का समझौता है। ‘इसमें कोई बिचौलिया नहीं है, और यही कांग्रेस का दर्द है क्योंकि उसके तो लगभग हर सौदे में कोई न कोई बिचौलिया होता था।जावेड़कर ने आरोप लगाया कि कोई मुद्दा न मिलने के बाद कांग्रेस अब अफवाहों व झूठ पर आधारित प्रचार कर रही है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

सरपंच प्रत्याशी की दंडोति परिक्रमा, बाल्टी में मांगते हैं लोगों से वोट

Hemant Jaiman

मुकेश अंबानी को धमकी देने वाला आरोपी बिहार से गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

Rahul

क्या हुआ अनामिका जैन अम्बर के साथ?

Nitin Gupta