featured देश राज्य

प्रद्युम्न हत्या मामले में नया मोड़, कंडक्टर अशोक ने दिया चौंकाने वाला बयान

ashok statement

गुरूग्राम। रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को हुई एक 7 साल के बच्चे की मौत से पूरे देश में हलचल मच गई। इस हादसे ने रेयान स्कूल पर कई सवाल खड़े कर दिए। कई खुलासे भी हुए। ऐसा ही एक खुलासा और हुआ है। जिसकी वजह से इस मामले ने नया मोड़ ले लिया है। कोर्ट में सुनवाई के दौरान आरोपी कंडक्टर अशोक ने अपना बयान बदलते हुए कहा कि जज सहाब मुझे फंसाया जा रहा है। अशोक के इस नए बयान से पुलिस की परेशानियां और बढ़ गई है। सुनवाई के लिए अशोक को सोमवार को स्पेशल कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान अशोक का कहना था कि वो निर्दोश है उसे फंसाया जा रहा है।

ashok statement
ashok statement

बता दें कि एस मामले के बढ़ने के बाद अशोक ने सिर्फ मीडिया के सामने ये कबूला था कि उसी ने प्रद्युम्न की हत्या की थी। उसका ये भी कहना था कि उसने प्रद्युम्न की हत्या करने के लिए चाकू बस के टूल बॉक्स से निकाला था। इस पर ही पुलसि जांच को पूरा करने का दावा कर रही थी। लेकिन अशोक के बयान बहदले से ये मामला और उलझ गया। अशेक के वकील ने मीडिया को बताया कि कोर्ट में जज रजनी यादव के सामने अशेक को बीते सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे पेश किया गया था। जहां अशोक ने खिद को बेगुनाह बताया। अशोक ने जज के सामने कहा कि पुलिस ने उससे ये जुर्म कबूल कराने के लिए उस पर दबाव बनाया था। उसके बाद जज ने कहा कि ठीक है और अशोक को 29 सितंबर के लिए वापस जेल भेज दिया। अशोक के वकील का भी यही कहना है कि अशोक निर्दोश है पुलिस उसे फंसाने की कोशिश कर रही है।

वहीं बीते सोमवार को अदालत में अशोक के अलावा इस मामले में गिरफ्तार किए गए रायन स्‍कूल के दो अन्‍य अधिकारियों फ्रासिंस और जेएस थॉमस को भी पेश किया गया। अदालत में पेशी के बाद जेएस थॉमस ने कहा कि वह स्कूल का एचआर हैड नहीं है। वह तो सिर्फ अकाउंटेट है। थॉमस के वकील ने बताया कि आरोपी स्कूल में वेतन बांटने का काम करता है। इस दौरान स्कूल की ओर से दिए गए नियुक्ति पत्र को भी जज को दिया गया।

Related posts

आप की बढ़ती लोकप्रियता के कारण आनंदीबेन का इस्तीफा: केजरीवाल

bharatkhabar

अमेरिका को फाइटर जेट निर्यात करेगा भारत, हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने अमेरिकी नौसेना की ग्लोबल आरएफआई पर किया रेस्पोंड

Aman Sharma

1 अप्रैल से BS-III की गाड़ियों की बिक्री पर SC ने लगाई पाबंदी

kumari ashu