featured Breaking News देश राज्य

प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर समेत रेयान अफसर की कोर्ट में पेशी

pradyuman 8 प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर समेत रेयान अफसर की कोर्ट में पेशी

गुरुग्राम। रेयार इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। केस में कंडक्टर अशोक सहित एचआर डेर जॉयस थॉमस और रेयान के रीजनल हेड फ्रांसिस को कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के हवाले के खबर है कि हत्याकांड से ठीक पहले कोई युवक टॉयलेट में अश्लील हरकत कर रहा था।

pradyuman 8 प्रद्युम्न हत्याकांड: कंडक्टर समेत रेयान अफसर की कोर्ट में पेशी
pradyuman murder case

आरोपी अशोक के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति यह हरकत कर रहा है वह कंडक्टर अशोक था। लेकिन मौके पर मृतक प्रद्युम्न पहुंच गया। और आरोपी ने मासूम को अपने पास खींच लिया। और उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश करने लगा। लेकिन प्रद्युम्न ने जब शोर मचाया तो आरोपी काफी डर गया।

सूत्रों के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने फंस जाने के डर से अपने पास रखा चाकू निकाला और मासूम की गर्दन पर वार कर दिया। आरोपी ने प्रद्युम्न की गर्दन पर दो बार वार किया। जिससे प्रद्युम्न का खून आरोपी की शर्ट पर गिर गया। आरोपी काफी देर तक खून से सने कपड़ों के साथ ही घूमता रहा। जिसके बाद ड्राइवर सुभाष ने अशोक को खून से सने कपड़ों में देखा था। लेकिन देखने वाली बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी कंडक्टर ने अपने गुनाह कबूल किया था लेकिन अब उसका कहना है कि उसने कुछ नहीं किया और वह बेकसूर है।

Related posts

Rajasthan CM: राजस्थान में नया सीएम के नाम को लेकर कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज

Rahul

अर्थव्यवस्था में तेजी से कांग्रेस उदास : अरुण जेटली

shipra saxena

बवाना की जीत पर कपिल मिश्रा का तंज, ‘घोटालों को घर घर तक नहीं पहुंचा पाया’

Pradeep sharma