गुरुग्राम। रेयार इंटरनेशनल स्कूल में हुए प्रद्युम्न हत्याकांड के आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया है। केस में कंडक्टर अशोक सहित एचआर डेर जॉयस थॉमस और रेयान के रीजनल हेड फ्रांसिस को कोर्ट में पेश किया गया। सूत्रों के हवाले के खबर है कि हत्याकांड से ठीक पहले कोई युवक टॉयलेट में अश्लील हरकत कर रहा था।

आरोपी अशोक के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेज दिया गया है और उसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जो व्यक्ति यह हरकत कर रहा है वह कंडक्टर अशोक था। लेकिन मौके पर मृतक प्रद्युम्न पहुंच गया। और आरोपी ने मासूम को अपने पास खींच लिया। और उसके साथ कुकर्म करने की कोशिश करने लगा। लेकिन प्रद्युम्न ने जब शोर मचाया तो आरोपी काफी डर गया।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने फंस जाने के डर से अपने पास रखा चाकू निकाला और मासूम की गर्दन पर वार कर दिया। आरोपी ने प्रद्युम्न की गर्दन पर दो बार वार किया। जिससे प्रद्युम्न का खून आरोपी की शर्ट पर गिर गया। आरोपी काफी देर तक खून से सने कपड़ों के साथ ही घूमता रहा। जिसके बाद ड्राइवर सुभाष ने अशोक को खून से सने कपड़ों में देखा था। लेकिन देखने वाली बात यह है कि वारदात के बाद आरोपी कंडक्टर ने अपने गुनाह कबूल किया था लेकिन अब उसका कहना है कि उसने कुछ नहीं किया और वह बेकसूर है।