Breaking News featured दुनिया

भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

papua guinea भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

सिडनी। रविवार को पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तीव्र झटकों ने पूरे राज्य को हिला दिया है, इस भूकंप के बाद से प्रशांत द्वीपीय देशो और उसके कुछ पड़ोसी देशों में सुनामी को लेकर भी चेतावनी जारी कर दी गई है।

papua guinea भूकंप के झटकों से थर्राया पापुआ न्यू गिनी, पड़ोसी देशों में सुनामी की चेतावनी

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े चार आया। बताया जा रहा हे कि झटके बोगेनविल्ले द्वीप के पश्चिम में अरवा से 47 किलोमीटर दूर महसूस किए गए हैं। अभी तक के खबरों के मुताबिक इन झटकों से किसी के हताहत होने की सूचना नही हैं, सुनामी को लेकर जारी किए गए एलर्ट के बाद से लगातर राहत और बचाव कार्य जारी है।

शुरुआती आंकडों के मुताबिक बौगेनविले द्वीप में मामूली नुकसान की आशंका है। एक समाचार एजेंसी के अनुसार समीपवर्ती कई देशों में सुनामी की छोटी लहरें महसूस की जा सकती हैं। ऐसा भी बताया जा रहा है कि चूंकि यह भूकंप 150 किमी की गहराई पर आया है, जिससे इसका असर सतह पर देखा जा सकता है।

Related posts

Women’s Day 2021: शक्ति उदय से पहाड़ की बेटियों की जिंदगी बदलने की मुहिम में जुटी हैं रेखा शर्मा

Pradeep Tiwari

ठंड से जमी डल लेक, पारा लुढ़क कर शून्य से पांच डिग्री नीचे पहुंचा

shipra saxena

यूपी: सुबह को देर से खुली आंख तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाला

Rani Naqvi