December 10, 2023 2:50 am
मनोरंजन

हेट-स्टोरी-4 का पोस्टर रिलीज, उर्वशी ने उड़ाए होश

hate story हेट-स्टोरी-4 का पोस्टर रिलीज, उर्वशी ने उड़ाए होश

नई दिल्ली। हॉट फिल्मों की सीरीज हेट स्टोरी की चौथी कड़ी एक हिरोइन के साथ आ रही है। उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्म हेट स्टोरी-4 का नया पोस्टर रिलीज कर दिया गया।इस पोस्टर में उर्वशी बेहद ही खूबसूरत और रहस्यमयी नजर आ रहीं हैं।

 

hate story हेट-स्टोरी-4 का पोस्टर रिलीज, उर्वशी ने उड़ाए होश

इस फिल्म का ट्रेलर 27 जनवरी को आएगा।पहले ये फिल्म 2 मार्च को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 9 मार्च को रिलीज होगी।इस पोस्टर में उर्वशी बेहद ही खूबसूरत और बोल्ड नजर आ रहीं हैं।उर्वशी का साइड फेस नजर आ रहा है और उनके चेहरे पर चार लिखा हुआ है।

उर्वशी से पहले इस सीरीज में पाउली दाम, सुरवीन चावला, डेजी शाह और जरीन खान हॉटनेस का तड़का लगा चुकी हैं। इस बार ये जिम्मेदारी उर्वशी और पंजाबी एक्ट्रेस इहाना ढिल्लन के कंधों पर है। इहाना हेट स्टोरी-4 से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं। ये फिल्म अपने बोल्ड सीन की वजह से चर्चा में रही है। पाउल दाम अब तक की सबसे ज्यादा हॉय सीन देने वाली हिरोइन हैं।

Related posts

कांस फिल्म फेस्टिवल में दीपिका पादुकोण का जलवा , इंस्टाग्राम पर शेयर की बोल्ड तस्वीरें

Rahul

सुशांत ने लांच किया टिसॉ घड़ी का नया संग्रह

bharatkhabar

Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन

Rahul