दुनिया

गजब: भूटान में प्रधानमंत्री करते हैं मरीजों का ईलाज

health 2 गजब: भूटान में प्रधानमंत्री करते हैं मरीजों का ईलाज

एजेंसी, थिम्पू। आपाधापी के इस जीवन में खुद को तनावमुक्त करने के लिए लोग तमाम तरह के यत्न करते हैं लेकिन दुनियाभर में खुशहाली के लिए प्रसिद्ध भूटान के प्रधानमंत्री का स्वयं को तनावमुक्त रखने का तरीका सबसे जुदा है। देश के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग तनाव कम करने के लिए चिकित्सक के रूप में सेवाएं देते हैं और सर्जरी करते हैं।
पिछले साल देश के प्रधानमंत्री चुने गए शेरिंग ने कहा, मेरे लिए यह तनाव कम करने का तरीका है। 50 वर्षीय शेरिंग ने कहा, कुछ लोग गोल्फ खेलते हैं, कुछ तीरंदाजी करते हैं और मुझे ऑपरेशन करना अच्छा लगता है।
मैं अपना सप्ताहांत अस्पताल में बिताता हूं। जिगमे दोरजी वांगचुक नेशनल रेफरल अस्पताल का कोई कर्मी प्रधानमंत्री को देखकर हैरान नहीं होता। वहां शेरिंग का चिकित्सक के रूप में सेवाएं देना आम बात है। भूटान कई मामलों में दुनिया के अन्य देशों से अलग है और आर्थिक विकास की बजाए खुशहाली पर ध्यान केंद्रित करने को प्राथमिकता देता है। उसका सकल राष्ट्रीय खुशहाली का एक बड़ा कारण पर्यावरण संरक्षण है। इस खुशहाल देश के प्रधानमंत्री को मरीजों की सेवा करना खुशी देता है।
शेरिंग से सर्जरी कराने वाले 40 वर्षीय बमथाप का कहना है, प्रधानमंत्री ने मेरा ऑपरेशन किया है। उन्हें देश के सबसे अच्छे चिकित्सकों में से एक माना जाता है। मुझे बहुत आराम महसूस हो रहा है।’ प्रधानमंत्री ने कहा, अस्पताल में मैं मरीजों की जांच करके उनका उपचार करता हूं और सरकार में मैं नीतियों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें बेहतर बनाने की कोशिश करता हूं। मैं मरते दम तक ऐसा करता रहूंगा।

Related posts

अफ़ग़ानिस्तान: तालिबान में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी को बनाया गृह मंत्री, मोहम्मद हसन अखुंद प्रधानमंत्री और अब्दुल गनी बरादर बने डिप्टी PM

Rahul

युगांडा में स्कूल बंद होने के कारण नाबालिग लड़कियां हो रही गर्भवती, ये हैं कारण

Rahul

अमेरिका रूस को लेकर सख़्त , रूस के विपक्ष के नेता अलेक्सी नवलनी पर जानलेवा हमले का है मामला

Aman Sharma