मनोरंजन

पद्मावत देखने जाने के ट्वीट पर ऐसे ट्रोल हुईं पूनम की आ जाएगी हंसी

ponam hui troll पद्मावत देखने जाने के ट्वीट पर ऐसे ट्रोल हुईं पूनम की आ जाएगी हंसी

नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की पद्मावत हर तरफ सुर्खियां बटोर रही है। एक तरफ जहां फिल्म पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है तो वहीं बॉलीवुड से इसके अलग अलग रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अपने हॉट और बोल्ड फोटोज को लेकर सुर्खियों में रहने वाली पूनम पांडे का भी ट्वीट आया है जिस पर वो ट्रोल हो गई।

 

ponam hui troll पद्मावत देखने जाने के ट्वीट पर ऐसे ट्रोल हुईं पूनम की आ जाएगी हंसी

अपन हॉट अवतार के लिए फेमस पूनम पांडे ने पद्मावते देखने जाने को लेकर ट्वीट किया।ट्वीट में उन्होंने लिखा की पद्मावत देखने जाना खतरों के खिलाड़ी का एक टॉस्क होना चाहिए। अब ये बोलने के बाद पूनम को कई यूजर्स ट्रोल करने लगे।

पूनम के इस ट्वीट पर कई लोगों के कमेंट्स आए। एक यूजर ने लिखा कि अगर खतरों के खिलाड़ी का एहसास करना है तो जयपुर में इस फिल्म को देख कर आओ।मशहूर गुलाटी की तरफ से कमेंट आया कि दीदी पूरे कपड़े पहन कर जाना नहीं तो लोग पद्मावत की जगह कुछ और देखने लगेंगे।

Related posts

ड्रग्स ने बिगाड़ा था संजय दत्त का हाल, भीख मांगने के लिए हो गए थे मजबूर

mohini kushwaha

शादी के बंधन में बंधे विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, बरवाड़ा फोर्ट में लिए सात फेरे

Saurabh

‘तनु वेड्स मनु -3’ में कंगना की जगह मन्नू से कौन लड़ाएगी इश्क?

shipra saxena