featured देश भारत खबर विशेष लाइफस्टाइल वायरल

पाल्यूशन भी नहीं छीन पायेगा आपकी दमकती स्किन का राज, इस तरह से दिखें सेक्सी

पाल्यूशन भी नहीं छीन पायेगा आपकी दमकती स्किन का राज, इस तरह से दिखें सेक्सी

नई दिल्ली। विंटर सीजन आते ही अधिकतर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है और फेस की चमक कहीं खो सी जाती है। इसका सबसे बड़ा कारण है कोल्ड एंड ड्राई एयर, जो कि skin moistur को छीन लेती है। साथ ही विंटर सीजन में पाल्यूशन भी बहुत ज्यादा रहता है, नतीजा skin ड्राई और डल हो जाती है। ऐसे में आप अपने फेस पर कितना भी मॉइश्चराइजर क्यों न लगाएं, स्किन का ग्लो वापस नहीं मिल पाता। कई बार तो स्किन पर एजिंग के निशान भी नजर आने लगते हैं। ऐसे में केमिकल से भरपूर प्रॉडक्ट्स यूज करने की बजाय यदि हम नैचुरल, साइड इफेक्ट रहित आयुर्वेदिक नुस्खे अपनाएं तो विंटर सीजन में भी पा सकते हैं हेल्दी और ग्लोइंग स्किन। आइए, हम आपको भी इन आयुर्वेदिक नुस्खों से रूबरू कराते हैं।

नारियल तेल का करें इस्तेमाल

नारियल का तेल सिर्फ हेयर्स के लिए ही नहीं, बल्कि आपकी स्किन के लिए भी विंटर सीजन वरदान साबित हो सकता है। ऐंटिसेप्टिक गुणों से भरपूर नारियल का तेल ड्राई स्किन की प्रॉब्लम दूर करने में काफी हेल्पफुल है। सर्दियों में स्किन के फटने और रैशेज होने की प्रॉब्लम भी नारियल के तेल से दूर हो जाएगी। लिहाजा सर्दियों में स्किन पर नारियल का तेल अवश्य लगाएं।

हल्दी है बेनीफिशियल और गुणकारी

हल्दी अपने मेडीसिनल प्रॉपर्टीज के कारण काफी फेमस है। इसमें ऐंटीसेप्टिक, ऐंटी-इंफ्लेमेटरी प्रॉपर्टी मौजूद होती है। हल्दी के साथ दूध मिलाकर इसे फेस पैक के तौर पर लगाने से आपकी स्किन लॉन्ग टाइम तक यंग और शाइनी रह सकती है।

कच्चे दूध का करें यूज

दूध से फेस को क्लीन करके भी आप विंटर सीजन में स्किन की खोई हुई ग्लो को वापस पा सकती हैं। कच्चे दूध में मौजूद फैट और लैक्टिक ऐसिड आपके फेस से डर्ट रिमूव करने में हेल्प करते हैं जिससे स्किन के पोर्स खुल जाते हैं और फेस बेदाग दिखाई देता है, जिससे स्किन फिर से ग्लोइंग हो जाती है।

नीम वाटर से करें फेसवॉश

यह तो हर कोई जानता है कि नीम स्किन और हेयर्स के लिए वरदान की तरह है। नीम में ऐंटी-इंफ्लेमेटरी, ऐंटी-बैक्टीरियल, ऐंटी-वायरल और ऐंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टी पाई जाती है। नीम फेस को डार्क स्पॉट, ऐक्ने से बचाती है और फेस को नैचुरल ग्लो देती है। आप नीम के पत्तों को पानी में ब्वॉयल्ड कर लें और इसे ठंडा करने के बाद इस पानी से फेस को धो लें। आप चाहें तो नीम के पत्तों को क्रश और मिक्स करके फेस पैक भी बना सकते हैं।

केसर और चंदन

केसर को गर्म दूध में डुबोकर फेस पर लगाने से टैनिंग, ऐक्ने की प्रॉब्लम जड़ से खत्म होती है और आपकी स्किन भी काफी ग्लोइंग हो जाती है। चंदन स्किन के लिए कूलिंग एजेंट की तरह वर्क करता है, जो रैशेज और ऐक्ने-पिंपल्स से रिलीफ देता है। चंदन एक गुड क्लीनिंग एजेंट है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है यानी skin moistur को बरकरार रखने में हेल्प करता है। स्किन पर प्रिमेच्योर रिंकल्स न पड़ें इसके लिए स्किन का नम और हाइड्रेट रहना अत्यंत आवश्यक है।

Related posts

पीएफ घोटाले की जांच कर रहे ईओडब्ल्यू की अब ब्रोक्रर फर्मों की भूमिका पर टिकी नजर

Rani Naqvi

Uttarakhand: उत्तराखंड की बेटी के बाद अब देवभूमि के लाल ने जीता स्वर्ण पदक, प्रदेश का नाम किया रोशन

Rahul

जीवित नवजात को मृत बताने वाले मैक्स अस्पताल का दिल्ली सरकार ने किया लाइसेंस रद्द

Breaking News