featured देश

थमने का नाम नहीं ले रहा प्रदूषण, इन शहरों के हालात सबसे ज्यादा खराब

delhi pollution 2249254 835x547 m थमने का नाम नहीं ले रहा प्रदूषण, इन शहरों के हालात सबसे ज्यादा खराब

दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिवाली के बाद से ही खराब हुई हवा की गुणवत्ता अभी तक कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूपी में भी प्रदूषण की वजह से छाई धुंध लोगों का बुरा हाल है। यूपी के गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर की हवा सबसे ज्यादा खराब है। लोगों को इस खराब प्रदूषण में सासं लेने में काफी दिक्कते हो रही है।

delhi pollution relief
delhi pollution relief

बता दें कि यूपी के कई शहरों में हवा की गुणवत्ता खराब है। प्रदेश के कई शहरों में कुछ राहत के साथ ही कई शहरों की स्थिति गंभीर है। दिवाली के बाद से ही छाई धुंध से लोगों को सांस लेने में दिक्कत, खांसी और दम घुट रहा है। गाजियाबाद में आज सुबह AQI 306 दर्ज हुआ, नोएडा में AQI 254, लखनऊ का AQI 194, कानपुर का AQI 195 और गोरखपुर का AQI 183 दर्ज किया गया है।

air pollution2 1 थमने का नाम नहीं ले रहा प्रदूषण, इन शहरों के हालात सबसे ज्यादा खराब

वहीं दिल्ली एनसीआर के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के भी कई शहर प्रदूषण से जहरीले हो गए है। दिन पर दिन प्रदूषण बढ़ने से प्रशासन के भी हाछ पैर फूले हुए हैं। दिवाली के बाद से ही प्रदूषण में हर दिन इजाफा हो रहा है। लोग सांस नहीं पा रहे हैं। अपने घरों में भी लोग मास्क पहनने को मजबूर है। प्रदूषण से कई तरह की बीमारियां जन्म ले रही है। प्रदूषण का स्तर इतना बढ़ गया है सुप्रीम कोर्ट भी इस पर चिंता जता चुका है। बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट राज्य और केंद्र सरकार को फटकार लगा चुका है।

Related posts

Jammu Kashmir: एनआईए ने जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में 15 जगहों पर मारा छापा,

Rahul

भोपाल जेल से फरार सिमी के आतंकवादी एनकाउंटर में मारे गए

bharatkhabar

बरेली के एक परिवार की खुशी हुई चौगुनी, महिला ने दिया 4 बच्चों को जन्म

Shailendra Singh