Breaking News featured देश भारत खबर विशेष राज्य

प्रदूषण ने मारा ऐसा डंक कि दिल्ली की हवा हो गई और भी खराब

Pollution Delhi Diwali4 प्रदूषण ने मारा ऐसा डंक कि दिल्ली की हवा हो गई और भी खराब

नई दिल्ली। दिल्ली में हवा की गुणवत्ता शुक्रवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में थी, एक दिन पहले ‘गंभीर’ स्तर से थोड़ा सुधार हुआ। सुबह 9.30 बजे समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 364 था। अब माना जा रहा है कि इस गुणवत्ता में सुधार तभी आयेगा जब बारिश होगी लेकिन बहरहाल इस माह तो बारिश की कोई उम्मीद है नहीं।

वर्ष के इस समय के लिए न्यूनतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री सेल्सियस कम था। सुबह 8.30 बजे आद्र्रता का स्तर 82 फीसदी था। इससे पहले राज्य सरकार ने दावा किया था कि वह वायु प्रदूषण के मानकों में सुधार करेगी और ऑड-ईवन के द्वारा नियंत्रण करने में सक्षम होगी।

देखना यह होगा कि क्या दिल्ली की वायु प्रदूषण पर किसी नये नियम के तहत कोई ठोस परिवर्तनकारी कदम उइाया जायेगा या फिर एक दूसरे को लांक्षित करते हुये महज राजनीतिक रोटियों के सहारे जनता को दुर्दिन देखने को मजबूर किया जायेगा।

Related posts

युवाओं और महिलाओं को आपदा प्रबंधन के लिए सरकार करेगी तैयार सीएम ने दिए निर्देश

piyush shukla

सचिन पायलट की राहुल-प्रियंका से मुलाकात, घर वापसी की उम्मीद।

Mamta Gautam

रेड के दौरान इनकम टैक्स ने पकड़ा 170 करोड़ रुपए सहित 130 किलो सोना

shipra saxena