featured देश बिज़नेस

अब खुलेगी पोल, किन लोगों का स्विस बैंक में है काला धन जमा

big 385160 1443710413 अब खुलेगी पोल, किन लोगों का स्विस बैंक में है काला धन जमा

नई दिल्ली। 1 सितंबर से भारत के टैक्स अधिकारी आसानी से जान सकेंगे कि स्विस बैंकों में किन भारतीयों का कितना काला धन जमा है। इसके लिए भारत और स्विट्जरलैंड के बीच एक करार हुआ है जो 1 सितंबर से प्रभावी होने जा रहा है। इससे काले धन का पता लगाना आसान हो जाएगा। 

बता दें कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) लंबे दिनों से इस इंतजार में था कि किसी तरह स्विस बैंकों से गोपनीयता का दौर समाप्त हो ताकि वहां जमा काले धन की जानकारी मिल सके। अब वह दौर आ गया है। स्विस बैंकों में 1 सितंबर से गोपनीयता का नियम हटने के बाद भारत आसानी से खाताधारकों की जानकारी जुटा सकेगा।

815590 swiss bank 1 अब खुलेगी पोल, किन लोगों का स्विस बैंक में है काला धन जमा

वही सीबीडीटी आयकर विभाग के लिए नीति बनाता है। सीबीडीटी के लिए अच्छी बात यह है कि उसे अब स्विट्जरलैंड में भारतीय नागरिकों के साल 2018 में बंद किए खातों की जानकारी भी मिलेगी। भारत सरकार की ओर से सख्ती अपनाने के बाद कई लोगों ने स्विस बैंकों में अपने खाते बंद कर दिए थे। और पैसा कहीं और ट्रांसफर कर दिया था। अब टैक्स विभाग को ऐसे लोगों पर भी नकेल कसने में आसानी होगी।

साथ ही सीबीडीटी के मुताबिक, सूचना लेने-देने की यह व्यवस्था शुरू होने के ठीक पहले भारत आए स्विट्जरलैंड के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजस्व सचिव एबी पांडेय, बोर्ड के चेयरमैन पीसी मोदी और बोर्ड के सदस्य (विधायी) अखिलेश रंजन के साथ बैठक की। 29-30 अगस्त के बीच आए इस प्रतिनिधिमंडल की अगुआई स्विट्जरलैंड के निकोलस मारियो ने की।

इतना ही नहीं एक आंकड़े के मुताबिक साल 1980 से साल 2010 के बीच 30 साल के दौरान भारतीयों ने लगभग 246.48 अरब डॉलर (17,25,300 करोड़ रुपये) से लेकर 490 अरब डॉलर  (34,30,000 करोड़ रुपये) के बीच काला धन देश के बाहर भेजा। इसमें ज्यादातर हिस्सा स्विस बैंकों में जमा है। भारत सरकार काफी दिनों से इसकी जानकारी जुटाने की कोशिश में लगी थी। 1 सितंबर से स्विस बैंकों में गोपनीयता का नियम हटने के बाद भारत को बड़ी कामयाबी हासिल होने जा रही है।

Related posts

‘स्वराज इंडिया’ होगी प्रशांत और योगेंद्र की नई पार्टी

Rahul srivastava

राहुल गांधी ने पहनी 70 हजार की जैकेट, बीजेपी ने बताई ब्लैक मनी की सूट बूट वाली सरकार

Vijay Shrer

राफेल डील को लेकर राहुल गांधी ने किया पीएम मोदी पर एक और हमला

Ankit Tripathi