featured Breaking News देश

मणिपुर विस चुनावः पहले चरण का मतदान समाप्त

Manipur मणिपुर विस चुनावः पहले चरण का मतदान समाप्त

इंफाल। 11वीं मणिपुर की 60 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण का मतदान शनिवार की शाम तीन बजे समाप्त हो गया। पहले चरण का मतदान छह जिलों की 38 सीटों के लिए सुबह 7 बजे आरंभ हुआ था। पहले चरण के चुनाव में कुल 753952 मतदाताओं ने 168 उम्मीदवारों की किस्मत फैसला ईवीएम में बंद किया।

Manipur मणिपुर विस चुनावः पहले चरण का मतदान समाप्त

मतदान को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सभी 1643 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था। वहीं आतंकी हमलों के मद्देनजर राष्ट्रीय राजमार्गों पर भी केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 30 कंपनियों को तैनात किया गया था। चुनावों के दौरान छिटपुट घटनाओं के छोड़कर कहीं से भी किसी बड़ी घटना के समाचार नहीं मिले हैं। मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण संपन्न हो गया।चुनाव कार्यालय ने पहली बार सभी उम्मीदवारों, मतदाताओं, सुरक्षा इंतजामों, वाहनों, शिकायतों आदि का त्वरित निपटान एवं उत्तरदायित्व की गतिविधियों को ऑनलाइन किया गया था। पहले चरण के चुनाव में कुल 1643 मतदान केंद्र बनाए गए थे। वहीं पहली बार बिष्णुपुर में छह मतदान केंद्र और इंफाल पश्चिम के 10 मतदान केंद्रों को महिला चुनाव अधिकारियों द्वारा संचालित किया गया। चुनाव निष्पक्षता को सुनिश्चित करने के लिए केवल केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया गया था।

यूनाइटेड नागा काउंसिल (यूएनसी) द्वारा पिछले वर्ष एक नवम्बर से आर्थिक नाकेबंदी के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए 30 कंपनियों को तैनात किया गया था। वहीं मतदान केंद्रों पर अनुमानतरू 250 कंपनियों को तैनात किया गया था। अधिकतर मतदान केंद्रों पर पांच अधिकारी तैनात थे। ज्ञात हो कि मणिपुर के इस बार के चुनाव में 10 महिलाएं चुनाव मैदान में हैं। वाबागई विधानसभा क्षेत्र से पीपुल्स रिसर्जेंस एंड जस्टिस एलायंस (प्रजा) की नजीमा बीबी पहली मुस्लिम उम्मीदवार के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। कांग्रेस और भाजपा इस चुनाव में दो मुख्य पार्टी हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस ने 59 उम्मीदवारों और भाजपा ने 60 लोगों को टिकट दिए हैं। तृणमूल कांग्रेस ने 16, नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी ने सात, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने छह, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने दो उम्मीदवार खड़े किए हैं।

नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने छह जबकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक एलायंस ने एक उम्मीदवार उतारे हैं। अन्य पार्टियों में लोक जन शक्ति ने 17, नेशनल पीपुल्स पार्टी ने 20, मणिपुर नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ने 15, मणिपुर पीपुल्स पार्टी ने पांच, नॉर्थ ईस्ट इंडिया डेवलपमेंट पार्टी ने 13, इरोम शर्मिला की प्रजा ने तीन, आरपीआई (ए) ने दो, एआईएफबी और एआईडीएफ ने एक सीट पर अपने उम्मीदवार उतारें हैं। इरोम शर्मिला दो सीटों से चुनावी मैदान में उतरी हैं। एक सीट पर उनका मुकाबला मुख्यमंत्री ओकरम इबोबी सिंह के साथ है।

Related posts

कोरोना के बीच 20 मई को देश में कहर बनकर टूटेगा एम्फान तूफान, कोरोना से बच भी गये तो तूफान नहीं छोड़ेगा?

Mamta Gautam

उत्तराखंडःगुरूवार को 66 अवैध अतिक्रमणों के चिन्हीकरण, 52 ध्वस्तीकरण व 03 भवनों की सीलिंग हुई

mahesh yadav

अल्मोड़ा पर्यटन विभाग एवं रॉक लिजार्ड द्वारा साहसिक खेल प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Neetu Rajbhar