September 23, 2023 10:58 pm
featured देश राज्य

सीलिंग के मुद्दे को लेकर -बीजेपी में घमासान, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

sealing aap-bjp

नई दिल्ली। सीलिंग के मुद्दे ने अब सियासी रूप धारण कर लिया है। जिसको लेकर आप और बीजेपी एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। जहां एक तरफ दिल्ली के सीएम केजरीवाल का कहना है कि वो सीलिंग के मुद्दे को सुप्रीम कोर्ट लेकर जाएंगे वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के नेता केजरीवाल को नीचा दिखाने के लिए उनके घर के बाहर धरने पर बैठे थे। मनोज तिवारी केजरीवाल के घर के बाहर धरने पर बैठे थे। केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने एलजी को इसके लिए चिट्ठी भी लिखी थी। उन्होंने कहा था कि सीलिंग के मुद्दे पर बीजेपी के विधायक, पार्षद मुझसे मिलने मेरे घर आ रहे हैं।

sealing aap-bjp
sealing aap-bjp

बता दें कि केजरीवाल का कहना हगै कि सीलिंग के काम को आगे बढ़ाने के लिए कन्वर्जन चार्ज जीरो किया जाए। वहीं केजरीवाल का कहना है कि सीलिंग का समाधान या तो केंद्र सरकार कर सकती है या फिर इसका समाधान एलजी के पास है। केजरीवाल ने बाजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने सबके सामने चर्चा करने से मना कर दिया। 351 सड़कों पर सीनिंग का काम नहीं हो रहा है। वहीं बीजेपी के नेता सिवल लाइंस थाने पहुंच गए हैं। बीजेपी और आप लगतार एक दूसरे पर आपोर लगा रही है।

Related posts

Delhi News: चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग

Rahul

हमें क्या खाना चाहिए ये दिल्ली नागपुर को बताने की जरूरत नहीं: केरल CM

Rani Naqvi

मुरादाबाद में बोले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, कहा कार सेवकों के लिए करेंगे यह काम

Shailendra Singh