Breaking News featured देश

सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए राजनीतिज्ञ, सुषमा स्वराज बोलीं रामपुर में चल रहा है चीरहरण

sushma swaraj forign minister सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए राजनीतिज्ञ, सुषमा स्वराज बोलीं रामपुर में चल रहा है चीरहरण

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के प्रचार में राजनीतिक जंग तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के दिग्गज और रामपुर से उम्मीदवार आजम खां के बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। पहले महिला आयोग ने आजम खां से जवाब तलब किया और अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उन्हें खरी-खरी सुनाई है। सुषमा ने ट्वीट कर लिखा कि रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, मुलायम सिंह मौन साधने की गलती ना करें। सुषमा स्वराज ने सोमवार सुबह ट्वीट किया कि मुलायम भाई, आप समाजवादी पार्टी के पितामह हैं।

आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें। मुलायम भाई – आप पितामह हैं समाजवादी पार्टी के। आपके सामने रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा हैं। आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती मत करिये।

सुषमा ने अपने ट्वीट में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव और जया बच्चन को भी टैग किया है।
उन्होंने कहा कि रामपुर में द्रौपदी का चीर हरण हो रहा है, आप भीष्म की तरह मौन साधने की गलती ना करें।

हालांकि, आजम खां ने बाद में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने अपने संबोधन में किसी का नाम नहीं लिया है। अगर कोई ये सिद्ध कर दे कि उन्होंने किसी का नाम लेकर निशाना साधा है, तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगे।
पहले भी होती रही है जुबानी जंग
समाजवादी पार्टी के नेता की इस बयान की हर तरफ आलोचना हो रही थी, राष्ट्रीय महिला आयोग भी समाजवादी पार्टी को इस पर नोटिस भेजने की तैयारी में हैं। गौरतलब है कि आजम खां और जया प्रदा में काफी लंबे समय से जुबानी जंग जारी है। इससे पहले जया प्रदा ने आरोप लगाया था कि जिसको हमने भाई कहा था, वो हमें नाचने वाली कह रहा है।

Related posts

भारत और चीन के बीच छठी रणनीतिक आर्थिक वार्ता संपन्न, व्यापार-निवेश होगा आसान

Trinath Mishra

बुंदेलखंड : अब बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेरा

bharatkhabar

केजरीवाल नागपुर के योग केंद्र में करेंगे विपश्यना

bharatkhabar