featured यूपी

लखनऊ: गरीब ठेले वाले पर दारोगा जी ने दिखाया रौब, कुछ नहीं मिला तो बांट लेकर चल दिए

लखनऊ: गरीब ठेले वाले पर दारोगा जी ने दिखाया रौब, कुछ नहीं मिला तो बांट लेकर चल दिए

लखनऊ: लॉकडाउन के बीच छोटी मोटी दुकानदारी कर कमाने खाने वालों लोगों के लिए यह समय बहुत घातक साबित हो रहा है। जहां संक्रमण के बीच गरीब लोग अपनी जान खतरे में डालकर खाने पीने की चीजे बेच कर घर चलाते है वहीं उन्हे पुलिस प्रशासन का डर भी हमेशा सताता है। प्रदेश ही नहीं पूरे देश भर से लगभग रोज पुलिस के ऐसे कारनामे की खबर सामने आती है।

ठेले वाले को दिखाया वर्दी का रौब

लखनऊ के  गोमती नगर में ठेला लगाकर आम बेच रहे एक दुकान पुलिस की बदसलूकी का शिकार हो गया। दुकानदार का कहना है वह कोविड नियमों का पलन कर आम बेच रहा था। लेकिन दारोगा जी को अपनी वर्दी की हनन दिखानी थी। दारोगा जी ठेले वाले दुकानदार का बांट लेकर चले गए। दुकानदार इस बांट का इस्तेमाल आम को तोलने के लिए करते है।

गिड़गिड़ाने पर मारने की कोशिश

ठेले वाले का बांट लेकर जाते दारोगा जी के पीछे भागते गरीब पर दारोगा जी को तरस नहीं आया। गरीब दारोगा जी के हाथ जोड़ता रहा पर दारोगा जी को कोई फर्क नहीं पड़ा। उल्टा दारोगा जी ने गरीब ठेले वाले को मारने की कोशिश भी की।

Related posts

आज से सावन शुरू, ऐसे करें शिव की पूजा, ये चीजें हैं जरूरी

Rahul

Jammu Kashmir: पुलवामा में आतंकियों ने एक बार फिर प्रवासी व्यक्ति पर किया हमला, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है मजदूर

Rahul

आज मुरादाबाद के दौरे पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल

Aditya Mishra