Breaking News featured देश यूपी

UP: पुलिस अपनी हरकतों से नहीं आ रही बाज, शख्स की जूते से पिटाई का आरोप

617b4162 501f 4e4e bf43 fd906ce3e9df UP: पुलिस अपनी हरकतों से नहीं आ रही बाज, शख्स की जूते से पिटाई का आरोप

बरेली। राज्य की शासन प्रणाली पर आए दिन आरोपों का सिलसिला चलता रहता है। पुलिस द्वारा आम लोगों से बर्बाता करने के मामले आए दिन सुनने को मिल ही जाती है। साथ ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब तूल पकड़ता है। ऐसा ही एक मामला इन दिनों बरेली जनपद से आ रहा है, जहां पुलिसकर्मी द्वारा एक शख्स की जूते से पिटाई का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया था। आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया था। इसके साथ ही पुलिस का आम लोगों के साथ दुर्व्यवहार करने का पुराना रिश्ता रहा है। जब कोई अपनी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाता है तो शिकायत सुनने से पहले ही पीड़ित पर इल्जाम लगा दिए जाते हैं।

ये है पूरा मामला-

बता दें कि पुलिस की बर्बरता का यह मामला यूपी के बरेली जिले के भमोरा थाना क्षेत्र के लघुरा गांव का है। आरोप है कि सरदार नगर चौकी में पुलिसवालों ने वीरेंद्र और उसकी पत्नी के साथ बर्बर सलूक किया था। इसके साथ ही थाना प्रभारी प्रमोद और सिपाही ने जमकर पिटाई के बाद उसके मुंह में जूता तक घुसा दिया था। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक व्यक्ति ने सूचना दी थी कि लघुरा में उनका भाई वीरेंद्र नशे में अपनी पत्नी से मारपीट कर रहा है। सूचना पर पीआरवी और सरदार नगर चौकी प्रभारी, सिपाही के साथ पहुंचे। पुलिसकर्मी नशे में धुत वीरेंद्र को साथ ले जाने लगे तो किसी ने वीडियो बना लिया। एसपी देहात डॉक्टर संसार सिंह ने कहा कि पुलिस ने वहां किसी से अभद्रता नहीं की थी। वायरल वीडियो की जांच करा ली गई है। इसमें अभद्रता की बात सामने नहीं आई है।

 

 

Related posts

Yogi cabinet meeting: यूपी के 57 जनपदों में खोले जाएंगें साइबर क्राइम थाने, योगी कैबिनेट में लिया फैसला

Rahul

हिमाचल प्रदेश में चुनावों का बिगुल बजा, शिमला से दो निर्दलीय प्रत्याशीयों ने भरा नामांकन

Breaking News

शबनम हाशमी ने लौटाया अल्पसंख्यक आयोग का अवॉर्ड

Srishti vishwakarma