देश featured राज्य

शैलजा मर्डर केसः पुलिस की टीम बुधवार की सुबह से ही मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है

shailja 444 1 शैलजा मर्डर केसः पुलिस की टीम बुधवार की सुबह से ही मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है

दिल्ली के साकेत में पुलिस की टीम ने छावनी के बरार स्क्वायर पर बुधवार को डॉक्टरों के साथ चलाया सर्च ऑपरेशन। बता दें कि पुलिस टीम में डॉक्टर शामिल हैं। क्योंकि पुलिस चाहती है कि  जिन्होंने हत्या के बाद शैलजा की लाश का पोस्टमार्टम किया था। वो डॉक्टर भी इस केस  की गहनता से पड़ताल करें।

 

shailja 444 शैलजा मर्डर केसः पुलिस की टीम बुधवार की सुबह से ही मौका-ए-वारदात पर सर्च ऑपरेशन चला रही है

 

 

गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के दर्जन भर से से ज्यादा जवान कैंट एरिया के बरार स्क्वायर से 3 किलोमीटर तक के इलाके में चाकू को खोज रहे हैं। जिससे शैलजा का कत्ल हुआ था। पुलिस ने शैलजा का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर साथ रखा।

बजट को लेकर कांग्रेस-जेडीएस के बीच घमासान

पुलिस चाहती है कि डॉक्टर भी मौका-ए-वारदात का गहनता से निरीक्षण कर यह जानने की कोशिश की जाए कि कत्ल से पहले शैलजा को गाड़ी से कहां तक घसीटा गया था। उसके हाथ और कोहनी पर चोट के जो पाए गए हैं वो कैसे आए हैं।

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है। जिसके चलते बुधवार की सुबह पुलिस आरोपी निखिल हांडा को मौका-ए-वारदात पर लेकर पहुंची।जहां कत्ल में इस्तेमाल किए गए चाकू की तलाश की गई। मिली खबर के मुताबिक पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए आरोपी हांडा को लेकर मेरठ जाएगी।

जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 25 पुलिस कर्मियों की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी है

आपको बता दें कि जहां पर शैलजा की हत्या की गई थी वहां पर काफी जंगल है। जंगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। 25 पुलिस कर्मियों की टीम सर्च ऑपरेशन में लगी है।मिली खबर के मुताबिक पुलिस ने कहा कि निखिल हांडा बेहद शातिर है। पुलिस को लगातार बरगला रहा है।

मंगलवार को निखिल हांडा को साउथ वेस्ट दिल्ली ले जाया गया था, जहां उससे घटनास्थल की शिनाख्त कीकरवाई गयी थी। आपको बता दें कि अरोपी को हाथ में लिए पुलिस कई एंगल से जांच में जुटी है लेकिन खबर लिखे जान तक शैलजा की हत्या में प्रयोग किए जाने वाला चाकू पुलिस की पहुंच से बाहर है।

महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

नहीं माना चीन, भारत के विरोध के बावजूद पीओके में बना रहा पनबिजली परीयोजना

Breaking News

सुबह सैर पर निकले जज की ऑटो की टक्कर से मौत या हत्या ? चार आरोपी गिरफ्तार

pratiyush chaubey

किसान आंदोलन- CM शिवराज पर कांग्रेसी वार, अनशन को बताया नौटंकी

Pradeep sharma