featured बिहार

सीवान से बेउर जेल पहुंचे बाहुबली नेता शहाबुद्दीन, अब सीधे जाएंगे तिहाड़

TIHAR JAIL सीवान से बेउर जेल पहुंचे बाहुबली नेता शहाबुद्दीन, अब सीधे जाएंगे तिहाड़

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी अदालत के आदेश के बाद बिहार के बाहुबली नेता शहाबुद्दीन को सीवान की जेल से शुक्रवार देर रात पटना के बेउर जेल में भेजा गया और आज उसे किसी भी वक्त दिल्ली की तिहाड़ जेल में लाया जाएगा। बाहुबली नेता को एक जेल से दूसरी जेल शिफ्ट किए जाने के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जानकारी के मुताबिक देर रात करीब 2 बजकर 20 मिनट पर से पटना की जेल पहुंचाया गया हालांकि देर रात भी उनके समर्थक काफी संख्या में सीवान की जेल के गेट पर पहुंचे और जमकर नारेबाजी भी की।

TIHAR JAIL सीवान से बेउर जेल पहुंचे बाहुबली नेता शहाबुद्दीन, अब सीधे जाएंगे तिहाड़

इस शिफ्टिंग के चलते मौके पर डीएम, एसडीओ और एसएसपी के साथ भारी संख्या में एसटीएफ, बिहार पुलिस के ऑफीसर और कई थानों की पुलिस मौजूद थीं बता दें कि शहाबुद्दीन को एक जेल से दूसरे जेल देर रात इसलिए शिफ्ट किया गया ताकि किसी भी तरीके की परेशानी से बचा जा सके। खबरों की मानें तो शहाबुद्दीन को राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली लाया जाएगा और दिल्ली स्टेशन पर पुलिस के कड़े पहरे बीच तिहाड़ भेजा जाएगा।

SC के आदेश बाद शहाबुद्दीन की हुई शिफ्टिंग:-

बिहार के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली की जेल में शिफ्ट किया जा रहा है। बता दें कि आदेश सुनाते हुए कोर्ट ने कहा था कि शहाबुद्दीन को एक सप्ताह के भीतर बिहार के सिवान जेल से दिल्ली के तिहाड़ जेल में शिफ्ट कर दिया जाए और अब सभी मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।

Sahabudin सीवान से बेउर जेल पहुंचे बाहुबली नेता शहाबुद्दीन, अब सीधे जाएंगे तिहाड़

गौरतलब है कि पिछले साल 7 सितंबर को शहाबुद्दीन को जमानत मिल गई थी, वह 9 सितंबर को जेल से बाहर आ गए थे लेकिन जमानत रद्द हो जाने की वजह से उन्हें 30 सितंबर को वापस जेल जाना पड़ा था। अब सुप्रीम कोर्ट ने इसी मामले की सुनवाई करते हुए कहा है कि उन्हें अब तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया जाए, इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि ट्रांसफर के दौरान उसे कोई स्पेशल ट्रीटमेंट नहीं मिलेगा। पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन और अपने तीन बेटों को खो चुके चंदाबाबू ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर शहाबुद्दीन को बिहार से बाहर शिफ्ट किए जाने की मांग की थी।

Related posts

भारत की पहली जस्टिस सिटी का निर्माण कर रहा है आंध्रप्रदेश

mahesh yadav

23 सितंबर 2022 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल का समय

Rahul

कश्मीर में शांति बहाली जरूरी: राजनाथ सिंह

bharatkhabar