featured Breaking News देश

पुलिस की रिपोर्ट में जाकिर पर कई आरोप: फडणवीस

devendra पुलिस की रिपोर्ट में जाकिर पर कई आरोप: फडणवीस

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को संकेत किया कि पुलिस द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में विवादित अनिवासी भारतीय उपदेशक जाकिर नाईक पर कई अभियोग लगाए गए हैं। फडणवीस ने अपने किए कई ट्वीट में कहा,”कई गैरकानूनी गतिविधियों से संगठन (इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन) का संबंध, जिसके जाकिर नाईक प्रमुख हैं, की तरफ इशारा किया गया है। कई गतिविधियों के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया गया है।”

devendra

उन्होंने कहा कि सरकार इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर रपट का अध्ययन कर रही है और जल्द ही केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ आगे की कार्रवाई के लिए सामग्री साझा करेगी।

फडणवीस ने कहा,”गृह मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श में, हम अगली कार्रवाई के लिए फैसला लेंगे, जिसकी हमें जरूरत है।” हालांकि, पुलिस आयुक्त डी. पडसालगीकर की राज्य सरकार को सौंपी गई रिपोर्ट पर आईआरएफ ने मीडिया में आई अटकलों से इनकार किया। आईआरएफ के प्रवक्ता ने मंगलवार शाम कहा, “आईआरएफ दोहराना चाहता कि सभी आरोप झूठे और बेबुनियाद हैं। जाकिर नाईक मजबूती के साथ शांति और सौहार्द्र को बढ़ाने में विश्वास करते हैं और दशकों से इसे कर रहे हैं।”

आईआरएफ के प्रवक्ता ने कहा कि हमें गृह मंत्रालय से या किसी दूसरी सरकारी एजेंसी से कोई सूचना नहीं मिली है। हम किसी चीज पर टिप्पणी नहीं करेंगे। प्रवक्ता ने जोर देकर कहा कि संगठन की यह शोध शाखा इस्लाम की जागरूकता और सिद्धांतों को बढ़ावा देने का काम करेगी।

प्रवक्ता ने कहा कि नाईक तुलनात्मक धर्मो के जानकार है, दुनिया भर इन विषयों पर वार्ता आयोजित करते हैं। उन्होंने कहा,”नाईक इस्लाम के उपदेशों पर जोर देते हैं, जो असंवैधानिक नहीं है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 के तहत किसी धर्म के प्रचार और उपदेश की अनुमति है।”

उन्होंने कहा कि धर्म परिवर्तन आईआरएफ का उद्देश्य नहीं है। यह केवल इस्लाम के संदेश को फैलाता है और भ्रांतियों को दूर करता है। नाईक तब निशाने पर आए, जब पिछले महीने बांग्लादेश में एक आतंकी हमले के दोषी ने कथित तौर पर यह दावा किया कि वह नाईक के उपदेशों और शिक्षाओं से प्रेरित था।

इसके बाद मुंबई पुलिस ने नाईक के कई भाषणों, उपदेशों और आईआरएफ साहित्य के भड़काऊ और उत्तेजक भाषा की जांच की, जिसमें सामुदायिक दंगे और दरार पैदा करने की क्षमता की बात सामने आई। इस्लामी उपदेशक नाईक पिछले कई महीनों से अरब और अफ्रीकी देशों की यात्रा पर है। उसने 15 जुलाई को टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए मुंबई की मीडिया को संबोधित किया था।

Related posts

रामपुर के आगे धमौरा रेलवे स्टेशन के पास पैसेंजर ट्रेन की आठ बोगी पटरी से उतरी

Rani Naqvi

लखनऊ: मायावती ने ट्वीट कर सरकार को घेरा, कहा देश में हर तरफ महंगाई छाई हुई

Shailendra Singh

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बेघर व्यक्ति को घर दिलाने में अल्मोड़ा बना प्रदेश का पहला जनपद

Neetu Rajbhar