यूपी

यूपी डॉयल 100 सेवा से परेशान हुए पुलिस अधिकारी

balia यूपी डॉयल 100 सेवा से परेशान हुए पुलिस अधिकारी

बलिया। यूपी जैसे बड़े सूबे में कानून व्यवस्था पर हमेशा सवाल उठते रहे है। अभी हाल ही में सपा सरकार की कानून व्यवस्था से जनता ने सरकार बदल कर यूपी में बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया हैं कि प्रदेश में कानून का राज हो पर अधिकारियो के उदासीन रवैये से योगी सरकार की भी वाट लग रही है।ताज़ा मामला बलिया जनपद के गड़वार थाना अंतर्गत तेंदुआ गाँव की है जहाँ राघवा नन्द ने एक मामले में 100 डायल कर पुलिस कि मदद ली।

balia यूपी डॉयल 100 सेवा से परेशान हुए पुलिस अधिकारी

लेकिन यह बात गड़वार थाना पर तैनात दारोगा अतुल कुमार राय की नागवार लगी और पीड़ित को थाने में पिटाई कर दी और मुख्यमंत्री को भी भला बुरा भला भी कहा कि सरकार की डॉयल-100 डायल योजना ने तो हम लोग की नाक में दम कर दी है।

पीड़ित की माने तो 100 डायल पर फोन करने से डर लगता है क्योंकि सम्बंधित थाने के लोग डायल 100 पर फोन करने पर प्रताडित करते है।दारोगा जी इस हरक्कत से पीड़ित ने घटना से क्षुब्द होकर आईजी डीआईजी यूपी के सीएम को ट्वीटर के माध्यम से जानकारी दे दी है। यही नही अगर पीड़ित की मांग पूरा न होगी तो सीएम ऑफिस के आमने आत्मदाह करने की बात कही।

rp sanjay tiwari Baliya यूपी डॉयल 100 सेवा से परेशान हुए पुलिस अधिकारी संजय कुमार तिवारी, संवाददाता

 

Related posts

योगी कैबिनेट ने GST बिल को दी मंजूरी, लागू होगी ई-टेंडरिंग की व्यवस्था

shipra saxena

बसपा को लगा एक और झटका, दो नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

kumari ashu

UP MLC Election: यूपी भाजपा ने जारी की 30 MLC प्रत्याशियों की लिस्ट, जानिए कहां से लड़ेगा कौन

Neetu Rajbhar