भारत खबर विशेष यूपी

हरदोई: फिर सामने आई पुलिस की लापरवाही, तीन साल पहले मरे हुए हरिश्चंद्र के नाम जारी किया नोटिस

WhatsApp Image 2021 02 03 at 1.38.34 PM हरदोई: फिर सामने आई पुलिस की लापरवाही, तीन साल पहले मरे हुए हरिश्चंद्र के नाम जारी किया नोटिस

हरदोई से आशीष सिंह की रिपोर्ट

हरदोई। जनपद में आए दिन अपराधों की संख्या बढ़ने पर ही है। जनपद में कहीं न कहीं से हर रोज झगड़ों या फिर अन्य अपराधिक घटनाओं की सुनने को मिल ही जाती है। लोगों मामूली सी बात पर एक-दूसरे को जान से मारने को उतारू हो जाते हैं। जिसके चलते पुलिस अपनी अहम भूमिका निभाती है। लेकिन इस बार कुछ अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। जनपद हरदोई में दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के 9 लोगों को पाबंद कर दिया था, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जिस हरिश्चंद्र को पुलिस ने नोटिस भेजी उस हरिश्चंद्र की तीन साल पहले मौत हो चुकी है।

ये पूरा मामला-

बता दें कि आए दिन कहीं न कहीं से पुलिस की लापरवाही देखने को मिल ही जाती है। ऐसा लगता है कि पुलिस को अब किसी का खौफ नहीं रहा है। जैसे उनका मन करता है वो वैसे काम करते हैं। जिसके चलते पुलिस की लापरवाही की खबर सुनने को मिल ही जाती है। ऐसी ही लापरवाही हरदोई में देखने को मिली है, जहां बघौली थाना क्षेत्र के नीभी गांव में कुछ दिनों पहले दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा हो गया था जिसमें पुलिस ने दोनों पक्षों से 9 लोगों को 107/116 में पाबंद किया था, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि जिस हरिश्चंद्र को पुलिस ने नोटिस भेजी उस हरिश्चंद्र की तीन साल पहले मौत हो चुकी है। मृतक की पत्नी, बेटी और ग्रामीणों का कहना है कि हरिश्चंद्र के की मौत 3 साल पहले हो गई थी लेकिन उसको बघौली की लापरवाह पुलिस ने 107/116 में पाबंद कर दिया और पुलिस नोटिस थमाने उनके घर आ जाते हैं। इसके देखकर लगता है पुलिस अपने कर्तव्य में कितनी निष्ठावान है।

WhatsApp Image 2021 02 03 at 1.39.45 PM हरदोई: फिर सामने आई पुलिस की लापरवाही, तीन साल पहले मरे हुए हरिश्चंद्र के नाम जारी किया नोटिस

जानें इस मामले पर क्या बोले एसपी-

वहीं इस पूरे मामले पर जब एडिशनल एसपी अनिल यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले में इंस्पेक्टर से स्पष्टीकरण मांगा गया है जवाब आने पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

एनआरसी को पूरे देश में लागू किया जाएगा और अप्रवासियों को बाहर किया जाएगा: अमित शाह

Trinath Mishra

ऐतिहासिक उपभोक्ता संरक्षण विधेयक को संसद की मंजूरी

bharatkhabar

विश्व योग दिवसः सांतवें योग दिवस की सीएम योगी ने दी बधाई, ट्वीट कर बताई थीम

Shailendra Singh